UP सरकार YEIDA क्षेत्र में 500 एकड़ में जापानी सिटी बनाने जा रही है। जापानी कंपनियों के लिए इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रिहायशी सुविधाओं वाला यह प्रोजेक्ट यूपी में विदेशी निवेश को नई ऊंचाई देगा। जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली-एनसीआर से होगी सीधी कनेक्टिविटी।

नोएडा से लेकर जेवर तक फैलने वाली प्रगति की नई लकीर अब एक और अनोखे सपने को साकार करने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तैयार होगी ऐसी टाउनशिप, जहां होगा जापानी संस्कृति का स्पर्श, अत्याधुनिक तकनीक का मिश्रण और उद्योगों का विशाल केंद्र। यह सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत-जापान के रिश्तों के बीच बढ़ते विश्वास का नया प्रतीक है।

यूपी सरकार का मेगा प्लान: 500 एकड़ में बनेगी जापानी सिटी

उत्तर प्रदेश सरकार यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) क्षेत्र में करीब 500 एकड़ में जापानी सिटी बसाने की योजना पर काम कर रही है। यह शहर जापानी कंपनियों के लिए इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रिहायशी सुविधाओं का एक ही जगह पर पूरा समाधान देगा।

इस महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी और जापान में भारतीय दूतावास मिलकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग

टोक्यो में अहम बैठक, भरोसा और मजबूत

हाल ही में टोक्यो में इन्वेस्ट यूपी जापान डेस्क के हेड और अपर सीईओ शशांक चौधरी ने दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन आर. मधु सूदन से मुलाकात की। बैठक में यूपी को जापानी निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद डेस्टिनेशन बनाने पर गहन चर्चा हुई।

शशांक चौधरी ने बताया कि सरकार प्लग एंड प्ले सुविधा, सिंगल विंडो सिस्टम, जापानी भाषा में सहायता, जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है।

मोटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ी दिलचस्पी

जापानी कंपनियों का रुझान इन सेक्टरों में तेजी से बढ़ा है:

  • मोटर व्हीकल-OEM
  • इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM)
  • रिन्यूएबल एनर्जी
  • ग्रीन हाइड्रोजन
  • आईटी-आईटीईएस
  • फार्मास्युटिकल्स

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!