Kamla Pasand Pan Masala Owner News :  कमला पसंद और राजश्री पान मसाला कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया के सुसाइड केस से हडंकंप मचा हुआ है। कई सवाल खड़े हो रहें कि आखिर अरबपति की बहू ने किस वजह से आत्महत्या कर ली।

देश के मशहूर ब्रांड कमला पसंद और राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया ने आत्महत्या कर चौंका दिया है। अब दिल्ली के इस हाई प्रोफाइल सुसाइड को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। वहीं दीप्ति के भाई ऋषभ ने मीडिया के सामने जो चौंकाने वाला खुलासा किया वह हैरान कर ने वाला है। जिसके कारण दीप्ति ने बेबस होकर मौत को गले लगा लिया।

दीप्ति के भाई ने बताई जीजा की असलियत

ऋषभ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बहन दीप्ति की मौत की वजह उनके जीजा हरप्रीत हैं। ऋषभ ने कहा कि मेरी बहन को हरप्रीत और उसकी मां ट्रॉर्चर करते थे, उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। मेरी बहन मुझे बताती थी उसके ससुराल वाले उसके साथ कैसे प्रताड़ित करते थे। जीजा की क्रूरता ऐसी थी कि वह मारपीट के साथ गंदी गंदी गाली भी देता था। क्योंकि हरप्रीत का दूसरी महिला से अफेयर जो हो गया था। ऋषभ ने बताया कि हमें बहन की डिलेवरी के बाद पता चला था कि उसको सास और पति प्रताड़ित करते हैं।

ऋषभ ने कहा मुझे मेरी बहन की मौत का इंसाफ चाहिए

ऋषभ ने बताया कि एक बार तो जब अति हो गई तो हम अपनी बहन दीप्ति को अपने घर कोलकाता ले आए थे।, लेकिन सास आई और हाथ जोड़कर बोली माफ कर दो अब ऐसा कुछ नहीं होगा और वापस बहन को ले गई। अगर हमे पता होता कि ऐसा कुछ हो जाएगा तो हम उसे कभी नहीं भेजते। ऋषभ ने सीधा कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी बहन को मारा गया या उसने सुसाइड किया। मुझे बस इंसाफ चाहिए।

मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा दर्द

बता दें कि कानपुर के रहने वाले कमल किशोर की बहू दीप्ति ने बुधवार सुबह दिल्ली के वसंत बिहार वाले इलाके वाले घर में फांसी लगकर जान दे दी। दिल्ली पुलिस मौके पहुंची तो दीप्ति दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी मिली। साथ में मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था - प्यार नहीं, भरोसा नहीं...अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद।