सार

प्रदेश की राजधानी या आर्थिक राजधानी में यूनिटी मॉल बनाए जाने के ऐलान के बाद कानपुर के लोगों ने खुशी देखी जा रही है। वह मॉल के निर्माण के लिए कानपुर को ही बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।

कानपुर: आम बजट में राज्यों को अपने जीआई उत्पादों और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित करने के लिए यूनिटी मॉल बनाने का ऐलान किया गया है। बजट में कहा गया है कि यह मॉल प्रदेश की राजधानी या आर्थिक राजधानी में ही बनाया जाएगा। इस ऐलान के बाद कानपुर में यूनिटी मॉल खुलने की संभावना बढ़ गई है। इसको लेकर कानपुरवासियों में अभी से ही खुशी देखी जा सकती है।

कानपुर में यूनिटी मॉल बनने में यह है सबसे बड़ा रोड़ा

आपको बता दें कि कभी मैनचेस्टर ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाने वाला कानपुर अभी भी प्रदेश में बड़े औद्योगिक केंद्र के तौर पर जाना जाता है। इसी के चलते माना जा रहा है कि यह मॉल कानपुर में बन सकता है। हालांकि इस संभावना में एक रोड़ा भी दिखाई पड़ रहा है। यह सबसे बड़ा रोड़ा है कि यहां पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का न होना। जानकार बताते हैं कि यदि कानपुर से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों का संचालन शुरू हो जाता है तो देश के साथ ही विदेशों के उद्योगपतियों को भी कानपुर से आने-जाने में आसानी होगी।

देश और दुनिया में मिलेगी नई पहचान

माना जा रहा है कि एयरपोर्ट बनने के बाद कानपुर में यूनिटी मॉल से उत्पादों की पहुंच बहुत आसानी से देश और दुनिया तक हो जाएगी। हालांकि यूनिटी मॉल को बनाने का फैसला कहा पर लिया जाएगा यह तो अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन उससे पहले कानपुर के लोगों ने गुणा-गणित जारी है। वह तमाम चीजों को ध्यान में रखकर यूनिटी मॉल के निर्माण के लिए अपने शहर को बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। यूनिटी मॉल बन जाने से कानपुर को देश और दुनिया में एक नई पहचान भी मिल सकेगी। वहीं कानपुर का जो व्यापार ठप हो चला है उसके फिर से खड़े होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।

'गेट खुलते ही मार देंगे गोली' बदमाशों की कैद में रहे कांट्रेक्टर बाप-बेटे के खौफनाक पल, मुंह-हाथ पर टेप बांध फरार हुए आरोपी