सार

कानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने के बाद महिला को रेलवे पुलिस ने बहादुरी से बचाया। वायरल वीडियो में पुलिस की तत्परता की प्रशंसा हो रही है।

कानपुर। यूपी  के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन से गिरने वाली एक महिला को रेलवे पुलिस ने तत्परता से बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है।

कैसे हुआ हादसा? 

यह घटना शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन में सवार हो रही थी, लेकिन जल्दबाजी में उसका संतुलन बिगड़ गया। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाली थी कि तभी रेलवे पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

 

 

पुलिस की तत्परता ने बचाई जान 

कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने तुरंत महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। महिला का एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया था, लेकिन प्रजापति की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया ओर महिला की जान बाल-बाल बच गई। मौत के मुंह से जिस महिला को सिपाही बाहर खींचकर लाया, उसकी हालत तो देखते ही बन रही थी। कुछ देर तक के लिए तो वह बदहवास जैसे हो गई थी। थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई तब उसने अपने बारे में बताया। 

वायरल हुआ वीडियो 

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला मदद के लिए चीख रही थी और पुलिस तुरंत उसकी ओर दौड़ी। अनूप कुमार की बहादुरी ने उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है। सिपाही की तुरंत एक्शन वाला सीन देखकर यूजर्स गदगद है। सभी उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। 

नेटिज़न्स ने की प्रशंसा 

वीडियो पर लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह घटना रेलवे पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी का जीता-जागता उदाहरण है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक महिला की जान बचाकर एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। पुलिस सिपाही की तत्परता को यूजर्स सलाम कर रहे हैं और कईयों ने उसकी बहादुरी का बखान भी किया है। 

 

ये भी पढ़ें…

पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी को भी जिंदा जलाया...दवा विक्रेता की घिनौनी हरकत

गले में पड़ी माला से एक नोट खींचने पर दूल्हा कैसे बना स्पाइडरमैन, देखें Video