सार

कानपुर के मसवानपुर में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में बिना लाइसेंस के 300 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। चौंकाने वाली बात ये रही कि कैंसर दर्द के लिए उपयोगी यह इंजेक्शन नशे के लिए बेचे जा रहे थे। डीएम ने औषधि विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद अंतर्गत मसवानपुर के एक मेडिकल स्टोर में नशे का ऐसा गोरखधंधा चल रहा था, कि इसे पकड़ने वाली टीम के मेंबरों ने जानकर अपना माथा पीट लिया। औषधि विभाग की छापेमारी में कैंसर के भीषण दर्द में इस्तेमाल होने वाले 300 इंजेक्शन बरामद हुए। जिनका उपयोग नशे की लत पूरी करने के लिए किया जा रहा था। यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस और फार्मासिस्ट के चल रहा था। 

नाम कामदगिरी, काम मौत का कारोबार

मेडिकल स्टोर का नाम कामदगिरी मेडिकल स्टोर था। इसके पीछे की दीवार पर लिखा भी है जय कामता नाथ की, लेकिन भगवान के नाम रखे गए इस इनलीगल मेडिकल स्टोर से दवाएं नहीं नशे का कारोबार संचालित हो रहा था। जांच के दौरान पता चला कि यहां से सिर्फ नशीले इंजेक्शन बेचे जाते थे। ग्राहक खिड़की से हाथ डालकर इंजेक्शन का पैकेट खरीदते थे, जिसमें निडिल और सिरिंज भी शामिल होते थे। जिलाधिकारी को विधानसभा उपचुनाव के बाद जनसुनवाई में इसकी शिकायत मिली थी।

कैसे हुआ खुलासा? 

डीएम के निर्देश पर औषधि विभाग ने छापा मारा। हालांकि मौके पर स्टोर संचालक नहीं मिला। केवल एक कर्मचारी दीपक सिंह मौजूद था। जांच में पता चला कि स्टोर के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई वैलिड बिल। बरामद इंजेक्शन को परीक्षण के लिए लखनऊ की राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है।

इंजेक्शन के साइड इफेक्ट और उपयोग

बरामद ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन कैंसर के दर्द के लिए होता है, लेकिन नशेबाज इसे फेनिरामाइन मैलेट के साथ मिलाकर सिरिंज से उपयोग करते हैं। यह इंजेक्शन सीधे दिमाग पर असर करता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है।

जाली से बंद था मेडिकल स्टोर 

मेडिकल स्टोर को जाली से ढककर अंदर से पैकेट बेचे जाते थे। ग्राहक बाहर से पैसे देकर हाथ अंदर डालते और इंजेक्शन का पैकेट ले जाते। पिछले महीने चमनगंज इलाके में भी 5 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई थी, जहां बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी गई थीं।  जिलाधिकारी ने औषधि विभाग को पूरे जिले में अभियान चलाकर ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें…

मेरठ के 16 साल के लड़के को 25 वर्षीया शिक्षिका से हुआ प्यार- रचा ली शादी...और अब

कार्गो स्कैनिंग में बड़ा खुलासा: लखनऊ एयरपोर्ट पर भ्रूण के साथ पार्सल बरामद