सार
विदेश की कई कंपनियों में नौकरी के अच्छे ऑफर छोड़ यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक ने सिर्फ इसलिए जहर खाकर जान दे दी। क्योंकि उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया था।
रावतपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित रावतपुरा में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है। क्योंकि उसका प्री और मैंस दोनों एग्जाम क्लियर करने के बाद भी फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया था। इस कारण वह तनाव में था और मौत को गले लगा लिया।
बीटेक करते ही मिला था ऑफर
मृतक कुलदीप सिंह सोलंकी की उम्र महज 29 साल थी। वह कासगंज भुजपुरा थाना क्षेत्र के सिढ़पुरा में रहता था। पिछले डेढ़ साल से वह तुलसी विहार स्थित प्रिंस बॉयज हॉस्टल में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसने प्री और मेंस दोनों एग्जाम क्लियर कर ली थी। लेकिन इसके बावजूद भी उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया था। इस कारण उसने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस बात की जानकारी लगते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : सपा ने शेयर किया BJP नेता का बार गर्ल के साथ डांस का अश्लील वीडियो
घर में मृतक का भाई और मां
युवक के घर में सिर्फ उसका एक छोटा भाई संदीप सोलंकी और उसकी मां विमला देवी है। उसके पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है। संदीप ने बताया कि उसके भाई को 2017 में बीटेक कंप्लीट करने के बाद ही 25 लाख रुपए की जॉब मिल गई थी। लेकिन उसने यूपीएससी करने के लिए उस जॉब को छोड़ दिया था। कुलदीप को विदेश से भी नौकरी के कई ऑफर आए। लेकिन उसने सिर्फ यूपीएससी क्लियर करने की ठान ली थी। इस कारण सभी नौकरियां ठुकरा दी थी। लेकिन जब उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया तो वह टेंशन में आ गया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में लड़की के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को हटाया