यूपी के कानपुर में एक पत्नी के द्वारा पति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया। दरअसल पति ने पत्नी से देर से घर आने का कारण पूछा था, जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आई। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

कानपुर: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने झगड़े के बाद अपने पति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पति ने बताया कि उसने सिर्फ बीवी से देर से घर आने की वजह पूछी थी। इतनी सी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया और पत्नी ने एसिड फेंक दिया। पीड़ित पति ने मामले में कलक्टरगंज थाना पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी ने विवाद के बाद पति के चेहरे पर फेंका तेजाब

मामला कूपरगंज इलाके के रहने वाले डब्बू गुप्ता ने थाने की दी तहरीर में बताया कि शनिवार की रात को उनकी पत्नी पूनम देर रात 12 बजे घर पहुंची थी। उसने पूछा कि इतनी रात में कहां से आ रही हो तो वह भड़क गई। इसके बाद पत्नी ने हाथ उठाया तो उसने भी थप्पड़ मार दिया। इससे वह गुस्से में आ गई और बाथरूम से तेजाब की बोतल उठा लगाई। इसके बाद डब्बू के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में डब्बू का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है।

Scroll to load tweet…

पति की नशेबाजी की हरकत से परेशान है पत्नी

पुलिस ने इस मामले में डब्बू गुप्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसे कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा। इस बीच मोहल्ले वासियों के द्वारा बताया गया कि डब्बू नशेबाज किस्म का आदमी है। अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट और विवाद होता रहता है। इसी कड़ी में शनिवार को भी मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद में तेजाब फेंकने की बात डब्बू ने ही मोहल्लेवासियों को बताई। इस मामले में आरोपी पत्नी के द्वारा जानकारी दी गई कि पति नशेबाजी का आदी है। इसके चलते घर में अक्सर मारपीट होती रहती है। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।

श्रीरामचरितमानस विवाद: प्रतियां जलाने पर स्वामी प्रसाद समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार