सार

माफिया अतीक अहमद को साबरमती से यूपी के प्रयागराज में नैनी जेल पहुंचाया जा चुका है। इस दौरान काफिले की डीजीपी मुख्यालय से भी मॉनीटरिंग की जाती रही। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे यूपी लाया गया।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस सोमवार को प्रयागराज पहुंची। पुलिस की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची हुई थी और यहां से देर शाम अतीक को अहमद को लेकर पुलिस का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल में लाया गया है। यहां उसे और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग बैरक में रखा जाएगा। इसके बाद 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, 4 साल पहले अतीक को नैनी जेल से साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। आइए जानते हैं अतीक के प्रयागराज पहुंचने तक के 10 बडे़ अपडेट

1- यूपी पुलिस की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची। अतीक अहमद को यूपी लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को मिली थी जो डीसीपी गंगानगर के पद पर तैनात हैं।

2- अतीक अहमद के द्वारा यूपी आने से आनाकानी की गई, हालांकि कोर्ट का आदेश होने के चलते उसकी एक न चली और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस देर शाम उसे लेकर यूपी के लिए रवाना हुई।

3- काफिले की गाड़ियों में ही खाने-पीने को लेकर इंतजाम किया गया औऱ इस दौरान तमाम पुलिसकर्मियों के फोन भी बंद करवा दिए गए थे।

4- साबरमती जेल से बाहर निकलकर पुलिस वैन में बैठने से पहले अतीक ने कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर उसे मारना चाह रहे हैं। अतीक के यह बोलने के बाद उसे पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया गया।

5- शाम 5 बजकर 40 मिनट पर साबरमती जेल से निकलने के बाद अतीक का काफिला रात तकरीबन सवा आठ बजे राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचा।

6- अतीक के काफिले ने पहला ब्रेक उदयपुर के ऋषभदेव में लिया। यहां अतीक को वॉशरूम के लिए गाड़ी से उतारा गया और काफिला चंद मिनट बाद फिर आगे की ओऱ चला।

7- अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के उदयपुर में रुका और वहां भी अतीक को वैन से नीचे उतारा गया। इसके बाद उदयपुर के एचपी पेट्रोल पंप से आगे का सफर शुरू किया गया।

8- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन से एक गाय की टक्कर हुई और गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अतीक का वाहन चंद पलों के वहां पर रुका और फिर आगे बढ़ गया।

9- अतीक की यूपी में एंट्री रक्शा बॉर्डर के जरिए हुई और उसे झांसी पुलिस लाइन ले जाया गया। इस बीच मीडिया की गाड़ियों को बाहर ही रोक दिया गया।

10- यूपी के कई जनपदों से होते हुए अतीक का काफिला तकरीबन 24 घंटे बाद ही प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचा। यहां अतीक और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग बैरक में रखा जाएगा।

बहन ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका, साये की तरह रही साथ

अतीक अहमद की बहन काफिले में साये की तरह से साथ रही। इस बीच उसके द्वारा एनकाउंटर की बात भी कही गई। अतीक की बहन ने बताया कि सीएम योगी के बयान की वजह से ही उसे एनकाउंटर का डर सता रहा है।

खतरे के सवाल पर अतीक अहमद के भाई अशरफ ने दिया चौंकाने वाला जवाब, प्रयागराज लाकर कोर्ट में किया जाएगा पेश