सार
हेमा मालिनी ने खुद को भगवान कृष्ण की गोपी बताया है। उन्होंने कहा कि मैं बृजवासियों की सेवा के लिए राजनीति आई हूं।
मथुरा। फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं। इन दिनों वह चुनाव प्रचार में जुटी हैं। 2014 और 2019 के आम चुनाव में हेमा मालिनी को मथुरा सीट से जीत मिली थी। वह तीसरी बार यहां से सांसद बनने की कोशिश कर रहीं हैं।
हेमा मालिनी ने खुद को 'भगवान कृष्ण की गोपी' बताया है। उन्होंने कहा कि मैं बृजवासियों की सेवा के लिए राजनीति में आई हूं। मथुरा के लोगों के प्रति उनकी सेवा उनकी आध्यात्मिक भक्ति से प्रेरित है। उनका मानना है कि ईमानदारी से "बृजवासियों" की सेवा करके से उन्हें भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलेगा।
हेमा मालिनी ने कहा, "मैं राजनीति में नाम कमाने के लिए नहीं आई, न ही किसी भौतिक लाभ के लिए यह फैसला किया था।" हेमा मालिनी ने मथुरा के लोगों की सेवा करने का एक और मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष भाजपा नेताओं के प्रति आभार जताया।
हेमा मालिनी बोलीं-ब्रज 84 कोस परिक्रमा पर करूंगी फोकस
मथुरा में पिछले 10 साल में हुए विकास के काम गिनाते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि बहुत काम हुआ है। चारों ओर विकास हुआ है। अगर मैं फिर से सांसद बनती हूं तो मेरा फोकस 'ब्रज 84 कोस परिक्रमा' के नवीनीकरण पर होगा। यह ब्रज क्षेत्र को घेरने वाला महत्वपूर्ण तीर्थ मार्ग है। इस समय परिक्रमा मार्ग की हालत खराब है। इसके चलते यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। हेमा मालिनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5,000 करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की थी। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस प्रोजेक्ट पर 6 हजार करोड़ रुपए और खर्च करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- EVM-VVPAT मामला: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, 'पवित्र होना चाहिए चुनाव'
हेमा मालिनी ने कहा, “ब्रज 84 कोस परिक्रमा के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार किया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए बाकी राशि स्वीकृत कराऊंगी। तीर्थयात्रियों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। इससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी आकर्षित होंगे।”
यह भी पढ़ें- भाजपा के इस मुस्लिम उम्मीदवार को सुननी पड़ रही 'हराम' की गाली, बताया- कैसे लोग दुखाते हैं दिल