सार

लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में वेतन को लेकर हुआ विवाद अपहरण में बदल गया। कर्मचारियों ने मैनेजर को बंधक बना लिया और उस पर दबाव बनाया कि वह पुलिस में शिकायत न करे।

UP (लखनऊ): यूपी की राजधानी लखनऊ से बीते शुक्रवार एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले शेफ ने बीवी समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर ऐसा कांड कर दिया है, जिसके बारे में सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बता दें कि तकरोही स्थित द होस्ट रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को सैलरी मिलने में महज 1 दिन की देरी क्या हो गई। उन्होंने मैनेजर को ही किडनैप कर लिया।

बता दें कि लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-18 में रहने वाले संतोष कुमार का रेस्टोरेंट शहर के तकरोही इलाके में स्थित है। वहां काम करने वाले शेफ रामू गुप्ता, सुनील, लक्ष्मी नारायण और उसकी पत्नी बबली ने रेस्टोरेंट के मैनेजर विजय दीक्षित को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब वो लौटे तो पाया कि रेस्टोरेंट में सब गायब है। उन्होंने आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज चेक किया और देखा कि उनके मैनेजर को उन्हीं के स्टाफ लेकर जा रहे हैं।

रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को दी घटना की जानकारी

रेस्टोरेंट मालिक संतोष कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उनके होटल में काम करने वाले शेफ वाले लोग मैनेजर से सैलरी की डिमांड कर रहे थे। इस पर विजय दीक्षित (मैनेजर) ने कहा कि जब मालिक आ जाएंगे तो वेतन मिल जाएगा। हालांकि, इसके बाद बाकी के स्टाफ ने विजय को बाहर ले गए और पहले से ही बाइक पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट कर अगवा कर लिया। उन लोगों को सुना जा सकता था, जो आपस में कह रहे थे कि अब सैलरी मिल जाएगी।

बैंक सर्वर में दिक्कत की वजह से सैलरी देने में दिक्कत

संतोष के मुताबिक 10 सितंबर को करीब 3 लोगों को 50 हजार सैलरी देनी थी। लेकिन बैंक सर्वर में दिक्कत की वजह से उन्हें सैलरी देने में एक दिन की देरी हो गई। वहीं पुलिस ने से ताबड़तोड़ तरीके से एक्शन लिया और महज 1 दिन में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में लखनऊ से कानपुर तक रेलवे स्टाफ की पिटाई, वजह और अंजाम दोनों खौफनाक