सार
Gangster Sanjeev Jeeva: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी को हफ्ते भर के अंदर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल…
Gangster Sanjeev Jeeva: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, टेक्निकल को एसआईटी का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि नीलाब्जा चौधरी, पुलिस उपायुक्त, (अपराध) लखनऊ कमिश्नरेट और प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र सदस्य होंगे। एसआईटी को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही घायल बच्ची व पुलिस कर्मी के बेहतर ईलाज कराये जाने के लिए भी कहा गया है।
लखनऊ कोर्ट परिसर में संजीव जीवा की हत्या
बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की वकील की ड्रेस में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। कोर्ट परिसर में कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की मर्डर से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि एक बच्चे और सिपाही को भी गोली लगी है। जबकि एक सिपाही भगदड़ में जख्मी हो गया है। बलरामपुर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मौके से एक हमलावर को वकीलों ने पकड़ लिया है। उस हमलावर की पहचान केराकत, जौनपुर निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। शूटर का असली नाम आनंद यादव है। उस पर पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं।
संजीव जीवा को पेशी पर लाया गया था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीबन 3:50 से 3:55 बजे के बीच यह वारदात हुई। कोर्ट परिसर को दहला देने वाले इस वारदात पर वकीलों ने गुस्सा भी जाहिर किया। हमलावर की पिटाई करने की कोशिश भी की गई। वकीलों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई।
दो विधायकों की हत्या में सामने आया था संजीव जीवा का नाम
माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी संजीव जीवा का नाम विधायक कृष्णानंद राय और विधायक ब्रहृमदत्त द्विवेदी की हत्या में भी सामने आया था। हालांकि बाद में कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में वह बरी हो गया था। उसे एक केस में उम्र कैद की सजा हो गई थी। बुधवार को बिल्कुल अतीक-अशरफ हत्याकांड की तरह इस मर्डर को भी अंजाम दिया गया। पकड़ा गया बदमाश भी कम उम्र का है।