सार

महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग, 20-25 टेंट खाक। सीएम योगी ने किया मुआयना, PM मोदी ने ली जानकारी। सद्गुरु ने की बड़ी अपील।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रविवार को सिलेंडर विस्फोट होने की वजह से भीषण आग फैल गई। कम से कम 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड टीम और रेस्क्यू टीम ने मिलकर काफी तेजी से आग पर काबू पा लिया। कहीं से हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। महाकुंभ में आग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना देर किए मौका-ए-मुआयना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूपी सीएम से फोन कर स्थितियां जानी। आग की इस घटना पर आध्यात्मिक लीडर सद्गुरु ने लोगों से मिलकर ऐसी स्थितियां न पैदा हो इसके लिए काम करने का आह्वान किया है।

सद्गुरु ने की बड़ी अपील...

सद्गुरु ने कहा कि जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह पर इकट्ठा होते हैं तो लापरवाही और अति उत्साह के कारण आग लग सकती है और भगदड़ मच सकती है। यह सभी संबंधित लोगों, वहां जाने वाले सभी श्रद्धालुओं, अखाड़ों और निश्चित रूप से प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं न हों और 144 साल में एक बार होने वाले इस शानदार और महत्वपूर्ण आयोजन को खराब न करें। महाकुंभ लाखों मनुष्यों के आध्यात्मिक विकास का केंद्र बिंदु बने, न कि एक भयावह स्थान। सभी को इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए जो कई पीढ़ियों में एक बार होता है।

 

 

क्या है पूरा मामला?

महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच झूंसी क्षेत्र में गीता प्रेस का पंडाल लगा हुआ है। यहां गीता प्रेस की गतिविधियां संचालित है। यहां कर्मचारियों के रहने की भी व्यवस्था है। रविवार शाम करीब चार बजे अचानक से पंडाल में रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस ब्लास्ट की वजह से आसपास के 20-25 टेंटों में आग लग गई। आग लगने से हर ओर अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते आग भयानक रूप धारण करने लगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड टीमों और रेस्क्यू टीमों ने तत्परता दिखाते हुए करीब 33 मिनट में आग पर काबू पा लिया। पंडाल में 500 से अधिक लोग थे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना के बाद मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तमाम आला अधिकारी पहुंचे थे। महाकुंभ में लगी आग को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें:

'IPS सब जानता है'...संजय रॉय आखिर किसकी ओर कर रहा इशारा? कौन है वह राजदार?