सार

मथुरा में एक कांस्टेबल ने अपने ही रिश्तेदार को एक करोड़ रुपए और जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ​कांस्टेबल को एक करोड़ की फिरौती और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी ने ये धमकी किसी और को नहीं बल्कि खुद अपने परिवार के सदस्य को दी थी।

दो करोड़ में किया था जमीन का सौदा

मथुरा जिले के जैंत थाने में तैनात एसएचओ अश्विनी कुमार ने बताया कि कांस्टेबल अजीज गौतम जिला जेल में तैनात था। उसे पता चला कि उसके परिवार के एक सदस्य रामकुमार को एक जमीन के सौदे में दो करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। इस कारण उसने एक करोड़ रुपए हथियाने के चक्कर में साजिश रची।

फोन पर दी धमकी

सिपाही अजीज गौतम ने 5 अगस्त को अपने रिश्तेदार रामकुमार गौतम को फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि वह एक करोड़ रुपए दे दे। नहीं तो उसके 21 साल के बेटे अनुज का अपहरण कर जान से मार दूंगा। इस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया गया। वह अपने गांव के पास ही पकड़ा गया, उसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल और कारतूस भी मिले। इसी के साथ अजीज के अन्य तीन साथियों को भी पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : स्कूल में तमंचा लेकर पहुंच गया 8 वीं का स्टूडेंट, हलक में आ गई सभी की जान

रक्षक ही बन रहे भक्षक

इस मामले में लोगों का कहना है कि रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। अगर पुलिसवाले भी इस तरह से लोगों को धम​कियां देने लगेंगे, तो लोगों को फिर किस पर विश्वास रहेगा। ये पहला मामला नहीं है। जब किसी पुलिसवाले ने फिरौती मांगी है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : चार युवकों ने बनाया करोड़पति बनने का प्लान, 1 लाख में खरीदा मटेरियल, फिर हुआ...