Mathura: मथुरा के तुलागढ़ी प्लांटेशन में 20% से कम पौधे मिलने पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सख्त कार्रवाई की। DFO को जांच के आदेश दिए गए, जबकि SDO मनीष कुमार और मांट रेंजर बुद्ध प्रिया गौतम को मुख्यालय से संबद्ध करने के निर्देश जारी किए।
Mathura News: उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने आज मथुरा के मांट रेंज स्थित तुलागढ़ी प्लांटेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां 20 प्रतिशत से भी कम पौधे मौजूद हैं। इस लापरवाही पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई।
डीएफओ को जांच के आदेश, दो अधिकारियों को मुख्यालय से किया संबद्ध
मामले की गंभीरता देखते हुए मंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) श्री वेंकट श्रीकर पटेल को तत्काल जांच के निर्देश दिए। साथ ही उप प्रभागीय वनाधिकारी (SDO) श्री मनीष कुमार और मांट रेंजर बुद्ध प्रिया गौतम को मुख्यालय से संबद्ध करने के आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री सुनील चौधरी को दिए।
मंत्री ने प्लांटेशन कार्यों में पारदर्शिता पर दिया जोर
औचक निरीक्षण के बाद वन मंत्री ने साफ कहा कि प्लांटेशन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पौधारोपण की वास्तविक स्थिति सुधारने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।


