सार
स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन राज्यों में आतंक का कारोबार करने वाले गैंगस्टर अनिल दुजाना को मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया। पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधियों में शुमार दुजाना पर 18 हत्याओं समेत 65 केस दर्ज थे।
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन राज्यों में आतंक का कारोबार करने वाले गैंगस्टर अनिल दुजाना को मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया। पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधियों में शुमार दुजाना पर 18 हत्याओं समेत 65 केस दर्ज थे। साल 2012 में गिरफ्तारी के 9 साल बाद जनवरी 2021 में वह जमानत पर रिहा हुआ था। एक केस के प्रकरण में कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो गैरजमानती वारंट जारी हो गया और जनवरी 2022 में उसे फिर अरेस्ट कर लिया गया। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
पहले करता था अवैध सरिये का कारोबार
दरअसल, अनिल दुजाना साल 2000 से पहले सुन्दर भाटी के लिए अवैध सरिये का कारोबार करता था। वर्चस्व बढ़ाने के लिए भाटी के नाम का सहारा लिया। उससे मतभेद के बाद रणदीप भाटी गैंग में शामिल हो गया। रणदीप भाटी गैंग की सुंदर भाटी गैंग से अदावत चल रही थी, क्योंकि साल 2004 में सुंदर भाटी ने नरेश भाटी का मर्डर कर दिया था। उसके छोटे भाई रणदीप भाटी और भांजे अमित कसाना ने गैंग की कमान संभाली थी। उसी समय उनके गैंग में 50 हजार का इनामी अनिल दुजाना शामिल हुआ और जरायम की दुनिया में दुजाना का नाम यहीं से उभरा।
सुंदर भाटी पर एके-47 से हमला
रणदीप भाटी और अमित कसाना, नरेश भाटी की हत्या का बदला लेने की ताक में थे। साल 2011 में गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में सुंदर भाटी के रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में, उस पर हमला हुआ। अनिल दुजाना, रणदीप और अमित कसाना ने एके-47 से गोलियां बरसाई थीं। सुंदर भाटी बच गया पर तीन लोग मारे गए। इस ट्रिपल मर्डर केस में दुजाना जनवरी 2012 में पुलिस के हत्थे चढ़ा। जेल से ही उसने गैंग चलाना शुरु कर दिया। रणदीप और कसाना उसके गुर्गे के रूप में काम करने लगे। जनवरी 2014 में सुंदर भाटी ने अनिल दुजाना के घर पर हमला कराया। जिसमें उसके भाई जय भगवान की मौत हो गई। दुजाना ने भाटी के गुर्गे राहुल की हत्या कर बदला लिया और 9 साल बाद जनवरी 2021 में जमानत पर रिहा हुआ था।
शादी की है ये कहानी
उसकी शादी की कहानी भी फिल्मी अंदाज में हुई। उसके ससुर को अपनी बेटी के लिए गैंगस्टर दामाद पसंद आ गया था। इसकी वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, दुजाना के ससुर लीलू का राजकुमार से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद था। राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी कुख्यात अपराधियों हरेंद्र खड़खड़ा और उसे भाई से की। ऐसे में लीलू भी उससे मुकाबला करने को अपनी बेटी पूजा के लिए बड़ा गैंगस्टर दामाद खोजने लगा। अनिल दुजाना उसे पसंद आया और फरवरी 2019 दुजाना पेशी पर आया तो पूजा भी दुल्हन के रूप में तैयार होकर पहुंची और कोर्ट में ही दोनों ने सगाई कर ली और 2021 में जमानत मिलने के बाद दुजाना ने पूजा से शादी कर ली।