सार
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में 5 जून को अयोध्या में संतों की जन चेतना रैली होगी। उससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई है।
मुजफ्फरनगर। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में 5 जून को अयोध्या में संतों की जन चेतना रैली होगी। उससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें यूपी के अलावा 5 राज्यों के खाप प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें पहलवानों के आंदोलन को लेकर चर्चा होगी।
गुरुवार को बुलाई गई महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पहलवानों के मामले पर चर्चा के लिए शोरम गांव मं गुरुवार को महापंचायत बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि पंचायत में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पहलवानों के मुद्दों पर इसमें विस्तार से चर्चा होगी। मंगलवार को साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवान गंगा नदी में अपने मेडल विसर्जित करने पहुंचे थे। पर वह बिना मेडल विसर्जित किए लौट आए थे। किसान नेताओं ने उन्हें मनाया।
अयोध्या में 5 जून को होगा साधु संतों की जन चेतना रैली
उधर, बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संतों की अयोध्या में रैली होगी। संत रैली में बृजभूषण सिंह के समर्थन में अपनी बात रखेंगे। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या साधु संतों की रैली के जरिए यह खाप पंचायतों को टक्कर देने की कोशिश है। जन चेतना रैली का आयोजन राम कथा पार्क में किया जा रहा है। अयोध्या के साधु और संत लोगों को इस रैली में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। जन चेतना रैली में शामिल होने वाले साधु संत अपने सभी मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर आ रहे हैं।