ANM Woman Killed: मुजफ्फरनगर में 55 वर्षीय ANM महिला की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। बेडरूम में खून से लथपथ शव मिला। CCTV फुटेज में संदिग्ध की पहचान हो रही है। उग्र भीड़ ने एक युवक को पीटा। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के शहाबुद्दीनपुर रोड पर बुधवार रात एक घर में 55 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका बबीता, जो कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएम (ANM) के पद पर कार्यरत थीं, का शव बेडरूम में खून से लथपथ हालत में पाया गया। इस जघन्य हत्याकांड से न सिर्फ मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध, क्या यही है असली कातिल?
पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि महिला के बेडरूम के पास CCTV कैमरा मौजूद था। फुटेज में एक संदिग्ध युवक को कमरे में दाखिल होते हुए देखा गया है। पुलिस ने इस आधार पर अपनी जांच तेज कर दी है। अब ये सवाल उठता है कि क्या वही युवक असली हत्यारा है या कोई और इसके पीछे पर्दे में छिपा है।
भीड़ ने युवक को बनाया निशाना, क्या पीटा गया युवक ही कातिल है?
हत्या की खबर फैलते ही मोहल्ले में उग्र भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें… ₹79 करोड़ के अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, CM योगी आदित्यना ने विपक्ष पर साधा निशाना
महिला कौन थी? क्यों बनी अपराधियों का निशाना?
मृतका बबीता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं और मलीरा गांव में तैनात थीं। वह अपने पति चंद्रपाल और बेटे गौरव के साथ घर में रहती थीं। गौरव नौकरी के सिलसिले में बाहर था। जिस वक्त वारदात हुई, महिला अकेली घर पर थी। पुलिस ने अपील की है कि कानून हाथ में न लें। सीओ राजू कुमार शाव ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और कानून को अपने हाथ में न लें। दोषी कोई भी हो, सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या यह मामला जल्द सुलझेगा या अभी और गहराएगा रहस्य?
Muzaffarnagar की यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते अविश्वास और भीड़ के न्याय पर भी सवाल खड़े करती है। CCTV फुटेज और पुलिस की जांच आने वाले दिनों में बताएगी कि आखिर सच्चाई क्या है।
यह भी पढ़ें….BJP बनाम SP: 'ग से गणेश' Vs 'ग से गधा', PDA विवाद पर गरमाई सियासत!
