BJP बनाम SP: 'ग से गणेश' Vs 'ग से गधा', PDA विवाद पर गरमाई सियासत!

Share this Video

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी ने बच्चों को 'ग से गधा' पढ़ाकर गलत संदेश दिया। BJP ने कहा कि वे बच्चों को संस्कारों से जोड़ते हुए 'ग से गणेश' पढ़ाते हैं। वहीं PDA पाठशाला विवाद को लेकर दोनों दलों में सियासी तकरार तेज हो गई है। शिक्षा को लेकर यह जुबानी जंग अब सियासी रंग ले चुकी है।

Related Video