लखनऊ में 55 दिन में तैयार होगी वर्ल्डक्लास टेंट सिटी, जहां 35 हजार स्काउट्स-गाइड्स रहेंगे। 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का भूमि पूजन 29 सितंबर को होगा। पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन और राष्ट्रपति करेंगी समापन। योगी सरकार ने 61 साल बाद यह मेजबानी पाई।
उत्तर प्रदेश का इतिहास एक बार फिर नई उपलब्धि जुड़ने जा रहा है। 61 साल बाद भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन इस बार लखनऊ की धरती पर होगा। राजधानी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सोमवार को भूमि पूजन के साथ तैयारियों का शंखनाद होगा। महज 55 दिन में यहां एक अद्वितीय टेंट सिटी आकार ले लेगी, जो 35 हजार स्काउट्स-गाइड्स की विश्वस्तरीय मेजबानी करेगी।
भूमि पूजन के साथ शुभंकर और लोगो का विमोचन, वरिष्ठ मंत्री होंगे मौजूद
सोमवार को सुबह 11:30 बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भूमि पूजन करेंगे। इसी मंच से 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का शुभंकर और आधिकारिक लोगो भी लॉन्च होगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ सदस्य—योगेंद्र उपाध्याय, संदीप सिंह, गुलाब देवी और डॉ. महेंद्र सिंह शामिल होंगे।
इस टेंट सिटी में लगभग 3500 टेंट, 64 रसोई, 1600 शौचालय, 100 दुकानों वाली मार्केट और विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 100 बिस्तरों का अस्पताल और 15 डिस्पेंसरी होंगी। परिसर को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री और ग्रीन एनर्जी पर आधारित रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: टिकट ले लो टिकट! अब रेलवे काउंटर नहीं, प्लेटफॉर्म पर मिलेगा टिकट… देखिए नया टिकटिंग सिस्टम
साहसिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों का संगम
जम्बूरी में प्रतिभागी हाई रोप्स, जिपलाइन और ट्रैकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का अनुभव करेंगे। साथ ही स्काउटिंग विधाओं—फर्स्ट एड, गांठें बांधना और जीवन रक्षा के कौशल सीखेंगे। सांस्कृतिक मंच पर ग्लोबल विलेज, लोक नृत्य, गीत-संगीत और नाटक आयोजन होंगे। विज्ञान व तकनीक प्रदर्शनी भी युवाओं को प्रेरित करेगी।
बता दें की 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्बूरी का उद्घाटन करेंगे, जबकि 28 नवंबर को राष्ट्रपति समापन करेंगी। यह आयोजन युवाओं को नेतृत्व, टीमवर्क, अनुशासन और सेवा जैसे जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर देगा।
यूपी को छह दशक बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी
पिछली बार 1964 में प्रयागराज ने जम्बूरी की मेजबानी की थी। अब करीब 61 साल बाद यह सौभाग्य योगी सरकार के प्रयासों से दोबारा उत्तर प्रदेश को मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आयोजन यह साबित करेगा कि यूपी अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम है।
जम्बूरी सिर्फ एक शिविर नहीं बल्कि युवाओं का महापर्व है। यहां युवा सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण और टीमवर्क जैसी गतिविधियों के जरिए नए अनुभवों के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने की राह पर आगे बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर से गरजे योगी: “गजवा ए हिंद चाहने वालों का टिकट सीधे जहन्नुम का कटेगा”
