FIR, नोटिस और हाईकोर्ट का झटका! देर रात थाने क्यों पहुंची नेहा सिंह राठौर?
Neha Singh Rathore FIR : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पीएम मोदी पर टिप्पणी के मामले में हजरतगंज थाने पहुंचीं। पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े बयान पर दर्ज एफआईआर, हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद पुलिस जांच तेज।

पीएम पर टिप्पणी के मामले में नेहा सिंह राठौर हजरतगंज थाने पहुंचीं, जांच में सहयोग का दावा
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से जुड़े मामले में शनिवार (3 जनवरी) को नेहा सिंह राठौर लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचीं। इससे पहले इसी प्रकरण में उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवादित टिप्पणी से जुड़ा है मामला
दरअसल, 27 अप्रैल 2025 को लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के दौरान की गई एक विवादित टिप्पणी से जुड़ा है। इस एफआईआर को रद्द कराने के लिए नेहा सिंह राठौर की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।
नेहा राठौर के पति ने दी जानकारी
नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह ने बताया कि करीब 15 दिन पहले पुलिस की ओर से पहला नोटिस मिला था, जिसके जरिए नेहा को थाने बुलाया गया था। हालांकि उस समय उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए पुलिस से कुछ समय की मोहलत मांगी गई थी। हिमांशु सिंह के अनुसार, शनिवार को जब वे बाहर से लौटे तो उन्हें एक और नोटिस मिला, जिसमें तीन दिन के भीतर थाने में पेश होने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करने के लिए स्वयं थाने पहुंचे हैं और फिलहाल नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने भेजे थे कई नोटिस
इस मामले में पुलिस पहले भी नेहा सिंह राठौर को दो नोटिस भेज चुकी है। शनिवार को जब नेहा अपने आवास लौटीं तो उन्होंने देखा कि तीसरा नोटिस उनके गेट पर चस्पा किया गया था। इसके बाद वह अपने पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या किए जाने की घटना से जुड़ा है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा सिंह राठौर ने एक बयान दिया था। आरोप है कि इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ धर्म-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी की।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि नेहा सिंह राठौर जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही हैं। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने एफआईआर को रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया था। जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी किया, जिसके तहत नेहा सिंह राठौर को थाने में पेश होना पड़ा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

