नेहा सिंह राठौर का नया तंज भरा गाना सोशल मीडिया पर वायरल है। कई एफआईआर दर्ज होने के बाद सिंगर ने अपने गाने में सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। पिंक साड़ी वाले नए वीडियो के साथ फिर छिड़ी बहस। जानें पूरा मामला और विवाद की पृष्ठभूमि।
देश के कोने-कोने में गूंजने वाली आवाज, विवादों से घिरी शख्सियत और अपने कड़े तंजों के लिए मशहूर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए जब लोग एक नए वीडियो पर रुके, तो गाने के बोलों ने जैसे पूरे माहौल को अचानक सन्न कर दिया “कश्मीर से कन्याकुमारी तक बयार बा, देशवा में हमरा पे दर्ज FIR बा…”। उनके सुरों में छिपी तल्खी और शब्दों में भरी हलचल ने फिर देशभर की बहस को हवा दे दी है।
FIR पर तंज, सत्ता पर सवाल नेहा का नया गाना चर्चा में
नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर तंज कसते हुए एक गीत गाया था, जिसके बाद उन पर कई एफआईआर दर्ज हुईं। अब उन्हीं एफआईआर को मुद्दा बनाते हुए उन्होंने एक नया गीत जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस गाने में वे कहती हैं “बात-बात पे साहेब FIR करवाना… छोड़ दो न बेटी-बहुओं को धमकाना…” उनके इन बोलों को कई लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक बार फिर उनका राजनीतिक व्यंग्य बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में युवक को चप्पलों की माला पहनाई! शादी से इंकार करने पर तालिबानी सज़ा!
गाने में नेहा का नया लुक बना आकर्षण का केंद्र
इस वीडियो में नेहा पिंक साड़ी, सिर पर पल्लू, माथे पर बिंदी और हाथ में चूड़ियां पहने दिखाई देती हैं। उनका यह देसी लुक गाने के दर्द और व्यंग्य दोनों को और प्रभावी बनाता है।वीडियो के हर फ्रेम में उनका भाव, उनका स्वर और उनकी तल्खी साफ झलकती है। शायद यही वजह है कि कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया।
पहलगाम हमले के बाद भी उठाए थे सवाल, उसी से शुरू हुआ विवाद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी नेहा सिंह ने एक तंज भरा गाना रिलीज किया था। शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि नेहा का वह पोस्ट सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की नीयत से किया गया था। इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और नेहा इसे रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। लेकिन अदालत ने साफ कहा-एफआईआर की जांच में हस्तक्षेप उचित नहीं।
318 शिकायतें सिर्फ एक थाने में, नेहा पर लगातार बढ़ती कानूनी कार्रवाई
नेहा सिंह राठौर पहले भी विवादों में घिरी रही हैं। पीएम मोदी को जनरल डायर कहने वाले गीत के बाद वाराणसी में उनके खिलाफ 500 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें अकेले लंका थाने में 318 शिकायतें पहुंचीं। वाराणसी और लखनऊ पुलिस उनसे बयान के लिए लगातार संपर्क कर रही है।
सोशल मीडिया पर बहस जारी
जहां एक ओर उनके समर्थक इसे आवाज़ उठाने का साहस बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे बेवजह का उकसावा और राजनीतिक प्रचार कहते नजर आ रहे हैं। लेकिन एक बात तय है, नेहा सिंह राठौर एक बार फिर उसी शैली में लौटी हैं जहाँ उनकी आवाज केवल गाने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि बहस, आलोचना और सवालों की नई शुरुआत कर देती है।
यह भी पढ़ें: कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल
