सहारनपुर के फतेहपुर क्षेत्र में युवक को कमरे में बंद कर चप्पलों की माला पहनाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। शादी टूटने के विवाद में हुई इस घटना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि पंचायत में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया।
सहारनपुर। इंसानी रिश्तों की दुनिया कभी-कभी ऐसी करवट लेती है कि एक छोटी-सी बात बड़े विवाद में बदल जाती है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। एक बंद कमरे की चार दीवारों के भीतर हुई यह घटना अब सोशल मीडिया की गलियों से होती हुई हर घर तक पहुंच रही है। जहां प्रेम, रिश्ता और भरोसा होना चाहिए था, वहीं अपमान और प्रताड़ना की कहानी सामने आई।
कमरे में बंद कर युवक को पहनाई गई चप्पलों की माला, वीडियो वायरल
फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को कमरे में बंद कर कुछ लोगों ने उसके गले में चप्पलों की माला पहना दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक चारों ओर से घिरा है, और आसपास खड़े लोग हंसते हुए गाली-गलौज करते हैं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और लोगों ने इस कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें: तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप
रिश्ता टूटा, और बढ़ गया विवाद
मामले की जड़ एक वर्ष से चल रहा रिश्ता बताया जा रहा है। मुजफ्फराबाद निवासी युवक का रिश्ता देहात कोतवाली क्षेत्र की युवती से तय हो रहा था। फरवरी 2026 में शादी की तारीख रखने की भी बात बन चुकी थी। इसी बीच युवक ने लड़की को एक बार फिर देखने की इच्छा जताई, जिसे लड़की पक्ष ने मान भी लिया। लेकिन लौटने के बाद अचानक युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
यही इनकार विवाद की वजह बन गया। लड़की वाले नाराज हो गए और आरोप है कि उन्होंने किसी बहाने युवक को बुलाकर कमरे में बंद किया और अपमानित किया।
परिजनों का आक्रोश, गांव में बुलाई गई पंचायत
जैसे ही यह घटना युवक के परिवार तक पहुंची, परिजनों ने हंगामा किया। मामले को शांत कराने के लिए गांव में पंचायत बैठी, जो देर तक चली। अंततः दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया। हालांकि यह समझौता वायरल वीडियो को लेकर जनता के गुस्से को कम नहीं कर पाया।
पुलिस सक्रिय, वीडियो आधार बनाकर जांच शुरू
वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी संज्ञान लिया। फतेहपुर थाना पुलिस के अनुसार, अभी तक पीड़ित युवक की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसके बावजूद पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किसने बनाया और युवक के साथ अपमानजनक हरकत करने वाले कौन लोग हैं।
मामले ने उठाए कई सवाल
यह घटना सिर्फ एक वीडियो वायरल होने भर की बात नहीं है, बल्कि समाज में बढ़ते आक्रोश, रिश्तों में अविश्वास और निजी फैसलों पर दबाव जैसे सवाल भी खड़े करती है। कानून व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा, दोनों पर यह घटना गंभीर प्रश्नचिह्न छोड़ती है।
यह भी पढ़ें: जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…
