सार

एक पल की चूक युवक की जान ले लेती। इतनी फुर्ती और साहस से किसी को बचाना वाकई काबिले तारीफ है।

नोएडा. कभी-कभी किसी के साहसिक कदम से दूसरो की जान बच जाती है। ऐसे में तुरंत लिया गया सही फैसला ही किसी की जान बचा सकता है। ऐसा ही एक वाकया नोएडा में हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोएडा की एक ऊँची इमारत की 14वीं मंजिल से कूदने जा रहे एक युवक को उसके पड़ोसी ने बिना देर किए बचा लिया। वीडियो के साथ लिखा है, 'साहस और तेज़ी से आज नोएडा के सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन में एक जान बच गई। इमारत से कूदने जा रहे एक व्यक्ति को यहाँ के निवासियों ने बचा लिया।'

14वीं मंजिल से कूदने हीवाला था तभी अचानक…

वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर डॉ मेहक जंजुआ नाम के यूज़र ने शेयर किया है। वीडियो में एक व्यक्ति 14वीं मंजिल पर खड़ा दिख रहा है, जैसे वो कूदने ही वाला हो। तभी पीछे से एक व्यक्ति आता है और उसे बचाने की कोशिश करता है। फिर एक और व्यक्ति भी उसकी मदद के लिए आ जाता है। दोनों मिलकर युवक को अंदर खींच लेते हैं।

एक पल की चूक युवक की जान ले लेती। इतनी फुर्ती और साहस से किसी को बचाना वाकई काबिले तारीफ है। ज़्यादातर लोगों ने पड़ोसी के साहस की दाद दी है।