- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चलती कार की छत पर नशे में डांस, यूपी पुलिस ने ठोका ₹67,000 का चालान- VIRAL VIDEO
चलती कार की छत पर नशे में डांस, यूपी पुलिस ने ठोका ₹67,000 का चालान- VIRAL VIDEO
Noida Car Roof Dance Video: नोएडा में न्यू ईयर ईव पर नशे में धुत 6 युवकों ने चलती ऑल्टो कार की छत पर डांस कर ट्रैफिक जाम कर दिया। आने-जाने वालों को काफी दिक्कतें हुईं। जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया सारा नशा पलभर में ही उतर गया।

बीच सड़क ऑल्टो कार पर डांस
नए साल के जश्न में नोएडा की सड़कें अचानक अराजकता का मंच बन गईं। 31 दिसंबर की रात एक हाईवे पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर आने-जाने वालों के होश उड़ गए। नशे में धुत 6 युवक चलती मारुति ऑल्टो कार की छत पर चढ़कर डांस करने लगे, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में दिख रहा कि कार में सवार 6 युवकों में से दो युवक छत पर खड़े होकर डांस कर रहे थे, जबकि बाकी अंदर बैठे थे। एक युवक तो कार की पिछली खिड़की से बाहर लटकता भी नजर आया। यह सब उस वक्त हो रहा था, जब सड़क पर पहले से ही ट्रैफिक धीमा था। उनकी लापरवाही ने पीछे चल रहे गाड़ियों को पूरी तरह रोक दिया और हाईवे पर लंबी लाइन लग गई। वीडियो बना रहे लोग हैरानी जताते सुनाई दिए कि आसपास पुलिस मौजूद होने के बावजूद तत्काल कार्रवाई नहीं हुई।
Chaos in Noida NYE: 6 drunk youths danced on an Alto car's roof, got caught. Police slapped ₹67,000 e-challan for public nuisance with strict warning.
pic.twitter.com/FRXlpryaDE— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 3, 2026
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने सिखाया सबक
हालांकि, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और इसे नोएडा ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया। जांच के बाद पुलिस ने गाड़ी पर ₹67,000 का भारी ई-चालान काटा। पुलिस के अनुसार, यह चालान पब्लिक न्यूज़ेंस, खतरनाक ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन समेत कई धाराओं में लगाया गया है। साथ ही, यह भी साफ कर दिया गया कि आगे इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 67000/- रुपए) की कार्यवाही की गई। pic.twitter.com/fjclSP9r3C
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) January 2, 2026
पुलिस की सख्त चेतावनी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने साफ संदेश दिया है, न्यू ईयर या किसी भी मौके पर सड़क को स्टंट का मैदान समझने वालों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
नए साल के जश्न में लापरवाही क्यों खतरनाक?
एक्सपर्ट्स का कहना है नशे में ड्राइविंग और स्टंट न सिर्फ खुद की जान के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है और इससे लोगों को परेशानी भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।