Noida Wife Murder Case: नोएडा के दादरी क्षेत्र में पति ने शक के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू ने अवैध संबंधों के संदेह में चाकू से वार किया। वारदात के समय दोनों बच्चे घर पर मौजूद थे। आरोपी गिरफ्तार।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दादरी थाना क्षेत्र में पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला न सिर्फ पारिवारिक कलह का प्रतीक है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि अविश्वास रिश्तों को किस हद तक तोड़ सकता है।

बहस से शुरू हुआ विवाद, पहुंचा हत्या तक

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय चंचल शर्मा नोएडा की एक पिज़्ज़ा शॉप में काम करती थीं। पति सोनू शर्मा को शक था कि पत्नी का सहकर्मी से अवैध संबंध है। लंबे समय से चल रहा यह विवाद रविवार सुबह बहस में बदल गया और अचानक सोनू ने कपड़े से पत्नी का मुंह दबाकर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर ही चंचल की मौत हो गई

यह भी पढ़ें: लखनऊ कैंट के बंगला बाजार में दिखा तेंदुआ, वायरल वीडियो से फैली दहशत

बेरोजगारी से बढ़ा पति का गुस्सा और शक, बच्चों के सामने हुई वारदात

सोनू पिछले दो महीने से बेरोजगार था। उसने कई बार पत्नी को नौकरी छोड़ने के लिए कहा, लेकिन चंचल परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी का हवाला देकर काम करती रही। इस बात से सोनू की नाराज़गी और शक और गहरा होता गया।

वारदात के वक्त घर में मौजूद दंपति के दो बच्चे—7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा—मां की चीख सुनकर उठे और बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर अलग कर दिया और वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को दी सूचना

पत्नी की हत्या करने के बाद सोनू ने खुद पुलिस को फोन कर कहा कि उसने पत्नी को मार दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी घर से भाग चुका था। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोनू और चंचल की शादी आठ साल पहले हुई थी और वे दादरी क्षेत्र के एक किराए के मकान में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में एफआईआर और रैलियों से क्यों हटाई जा रही है जाति? बड़ा बदलाव समझें