Noida Elevated Road Project: नोएडा में यमुना पुश्ते पर सेक्टर-94 से सेक्टर-150 तक छह लेन की एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी तेज। करीब 4000 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाएगी।
Yamuna Pushta Road Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ते ट्रैफिक से लोग परेशान हैं। रोज़ाना घंटों जाम में फंसना आम बात हो गई है। ऐसे में अब राहत की उम्मीद जग रही है। सरकार ने यमुना पुश्ते पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को आगे बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है।
कहां से कहां तक बनेगी यह रोड?
प्रस्ताव के मुताबिक, यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-94 गोलचक्कर से शुरू होकर सेक्टर-150 तक बनाई जाएगी। आगे इसे ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। करीब छह लेन की यह सड़क क्षेत्र की सबसे अहम कनेक्टिविटी रोड साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ देंगे रेजेंसी हॉस्पिटल और ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की बड़ी सौगात, रोजगार के पैदा होंगे अवसर
कितना होगा खर्च और किसे मिलेगी मंजूरी?
इस सड़क के निर्माण पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इसके लिए शासन और नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही, सिंचाई विभाग से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, क्योंकि यह पुश्ता सिंचाई विभाग के अधीन आता है।
यमुना बांध रोड के समानांतर बनने वाली यह सड़क जाम की बड़ी समस्या को कम कर सकती है। अभी एक्सप्रेसवे पर रोज़ाना भारी भीड़ रहती है। नई रोड से ट्रैफिक का दबाव बंटेगा और यात्रियों को तेज़ और आसान सफर मिलेगा।
इलाके की मौजूदा स्थिति क्या है?
फिलहाल यमुना पुश्ते पर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे सफर करना मुश्किल है। पुश्ते के एक ओर बड़ी संख्या में अवैध फार्महाउस बने हैं, जबकि दूसरी ओर सेक्टर, सोसाइटी और गांव बसे हैं। इस वजह से सड़क का महत्व और भी बढ़ जाता है।
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. अरोड़ा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने इस एलिवेटेड रोड को बनाने की इच्छा जताई है और अब शासन को इस पर अंतिम फैसला लेना है। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो आने वाले वर्षों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: UP Ka Mausam: झमाझम के बाद तपन का दौर, अगले 72 घंटे कठिन-जानें कब मिलेगी राहत?
