थाने में पिटाई से दिव्यांग जगरनाथ काफी आहत था। शाम करीब सात बजे घर पहुंचने पर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 90 फीसदी झुलस चुके जगरनाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
अमरनाथ का परिवार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहता था। उनके घर की महिलाओं को भी अगवा कर लिया गया था। प्रताड़ित होने के बाद अमरनाथ परिवार सहित भारत आ गए थे
योगी सरकार के राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने रविवार को पीएम मोदी के बखान में मंच पर जमकर ठायं-ठायं किया। उन्होंने मंच से कहा कि जब-जब मोदी के 56 इंच के सीने पर विपक्षियों ने टिप्पणी की तब तब मोदी सरकार ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की सीमा में घुसकर ठांय-ठांय किया
14 दिसंबर को गांव के कुछ लोगों ने 30 हजार रुपये लेकर उसकी शादी कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ला निवासी महिला के साथ करा दी थी। बताया कि महिला पहले से दो बच्चों की मां थी।
CAA के विरोध में सूबे में हुई हिंसा के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का नाम सामने आया है। यह प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) का लघु रूप है। लखनऊ पुलिस ने संगठन के तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है
बेटे ने कहा पापा अक्सर शराब पीकर घर आते थे> मां से गाली गलौज व मारपीट करते थे। विरोध पर उसे और भाई-बहन को भी पीटते थे।
कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों को शासन की तरफ से आवास सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। विजयीपुर ब्लाक के अलग-अलग गांवों से छह लाभार्थियों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव हीरालाल स्कार्पियों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लखनऊ लेकर जा रहे थे।
CAA और NRC के विरोध को लेकर यूपी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अब उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने उपद्रवियों से जुड़ी 67 दुकानों को सील कर दिया है। सील की गई ज्यादातर दुकाने मिनाक्षी चौक और कच्ची सड़क इलाके में हैं। इन दुकानों को हिंसा के पहले से ही बंद रखा गया था
भाजपा नेता राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह कानून देश के लाकर पीएम ने नेक कार्य किया है। उनके साथ आज पूरा देश खड़ा है। साथ ही जो राष्ट्रद्रोही तत्व है, उनके खिलाफ भी पूरा देश खड़ा है।
यूपी के वाराणसी में सोमवार की सुबह रेप पीड़िता व उसके माता-पिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। सर्किट हाउस के बाहर तीनों को अचेतावस्था में देखकर स्थानीय लोगों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पहुंचाया है। जहां उनका इलाज जारी है, हालत गंभीर बनी हुई है