बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार से शनिवार को कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर अपनी जिद छोड़कर अपने फैसले वापस ले
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी के कई जिले हिंसा की आग में जल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में गुरूवार को हुई खतरनाक हिंसा व आगजनी में अब पुलिस के नींद टूटी है। पुलिस घटना के मास्टरमाइडों को तलाशने में लगी हुई है
सुरक्षा एजेंसियों ने जामिया मिलिया इस्लामिया विवि के स्टूडेंट एसोसिएशन की 17 दिसंबर की एक फेसबुक पोस्ट को पकड़ा था। इसमें लखनऊ में हुए उपद्रव का जिक्र किया गया था।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अलीगढ़ जिला प्रशासन अब लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है। अलीगढ़ की सभी मस्जिदों में प्रशासन ने तकरीबन 50 हजार पोस्टरों का वितरण कराया। इन पोस्टरों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तमाम जानकारी दी गई है
अदालत ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का ठोस कारण सरकार से हलफनामा पर देने को कहा है। अदालत इस मामले में तीन जनवरी को फिर से सुनवाई करेगी।
शिशिर चतुर्वेदी की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। याचिका में यह भी कहा गया कि हिंसा में जिन संपत्तियों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हिंसा फैलाने वालों से ही की जाए।
धरना-प्रदर्शन के मामलों कुल 17 मुकदमें दर्ज कर 144 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ में 10, वाराणसी में तीन, पीलीभीत में एक, संभल में दो कुशीनगर में एक एफआइआर दर्ज की गई है।
23 नवंबर 2007 की दोपहर करीब एक बजे कचहरी के शेड नंबर चार में साइकिल बम में हुए विस्फोट से अधिवक्ता राधिका प्रसाद मिश्र समेत चार लोगों की मौत हुई थी। करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
यूपी में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 9 लोग मारे जा चुके हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन आज शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से स्थितियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण यूपीटीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों की इस कठिनाई को देखते हुए शासन ने शुक्रवार शाम परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है।