लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में धारा 144 लागू होने के बावजूद नागरिकता कानून को लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ और संभल में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। राजधानी के हसनगंज, खदरा, ठाकुरगंज, परिवर्तन चौकी सहित कई इलाकों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। पुलिस सहित अन्य की गाड़ियों में आग लगा दी। मदेयगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, जिससे वहां रखे सभी डाक्यूमेंट जल गए। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखंडा पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया। हालात तनावपूर्ण है। यही नहीं, भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई। पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा।