PM Narendra Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। दो दिन के दौरे में वे चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और कई अहम मीटिंग्स करेंगे।
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री और अपने सांसद के स्वागत के लिए बनारस की सड़कों पर गजब का नजारा देखने को मिला। 27 किलोमीटर की रूट पर हजारों BJP कार्यकर्ता और लोग ढोल-नगाड़ों के साथ 'हर हर महादेव' के जयकारे लगाते नजर आए। PM मोदी की कार जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, लोग हाथ जोड़कर, फूल बरसाकर और जैकेट में छपे मोदी मुद्राओं के साथ स्वागत करते दिखे। इस बार पीएम का काशी आना बेहद खास है, क्योंकि इस साल का यह उनका 5वां और 2014 में सांसद बनने के बाद 53वां दौरा है।
BAREKA गेस्ट हाउस में रुकेंगे PM मोदी
PM मोदी सीधे बनारस रेल इंजन फैक्ट्री (BAREKA) के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां वे रात रुकेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठकें तय हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि पीएम मोदी रात में कभी भी काशी की गलियों में निकल सकते हैं, जैसा कि वह अक्सर करते हैं। SPG ने उन सभी लोकेशनों की पहले से सुरक्षा जांच कर ली है, जिन पर उनके जाने की संभावना है।
बनारस को मिलेगा 4 नई वंदे भारत ट्रेनों का बड़ा तोहफा
प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा है। वाराणसी की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी शनिवार, 8 नवंबर को चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से एक ट्रेन वाराणसी और खजुराहो के बीच चलेगी। यह वाराणसी से चलने वाली 8वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। नई ट्रेनों के शुरू होने से बनारस से मध्य भारत, दिल्ली, बिहार, झारखंड और यूपी के कई शहरों की यात्रा और तेज और आसान हो जाएगी।
पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक तौर से क्यों अहम है?
प्रधानमंत्री के वाराणसी से सांसद बनने के बाद से ही बनारस को लगातार विकास परियोजनाओं का तोहफा मिल रहा है। कनेक्टिविटी, धार्मिक टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को केंद्र में रखकर योजनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इस दौरे में भी पीएम मोदी के कार्यकर्ताओं और जनता से सीधे जुड़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- वंदे मातरम से छेड़छाड़ ही बंटवारे की वजह? जानें PM मोदी ने क्या कहा
इसे भी पढ़ें- अररिया में PM मोदी ने महिलाओं से पूछा गजब सवाल, कहा- माफ कहना मेरी बहनों
