आगरा मंडल में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बड़ी सफलता मिली है। 82 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। योजना से उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली, युवाओं को ‘सूर्य मित्र’ प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार और प्रदेश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है।
आगरा। योगी सरकार की हरित ऊर्जा बढ़ाने की नीति से उत्तर प्रदेश तेजी से विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है। इस नीति से बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। केंद्र की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आगरा मंडल में उल्लेखनीय सफलता मिली है। यहां 82 हजार से अधिक लोगों ने सौर ऊर्जा से घर और प्रतिष्ठान रोशन करने के लिए आवेदन किया है। इससे ब्रज क्षेत्र ग्रीन एनर्जी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आगरा मंडल में 82 हजार से अधिक आवेदन
यूपी नेडा परियोजना अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) खगेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन नीतियों और पीएम सूर्य घर योजना के कारण सौर ऊर्जा का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। सिर्फ आगरा मंडल में 82,759 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें अकेले आगरा जिले से 30,502 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार—all को लाभ पहुंचा रही है। इस योजना से आगरा मंडल में अब तक 3,200 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है।
'सूर्य मित्र' प्रशिक्षण से युवाओं को नई राह
इस योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है ‘सूर्य मित्र’ प्रशिक्षण कार्यक्रम। यूपी नेडा युवाओं को सोलर पैनल की स्थापना और रखरखाव का मुफ्त प्रशिक्षण देता है। इस प्रशिक्षण से युवाओं को सोलर सेक्टर में करियर बनाने और रोजगार पाने का मौका मिल रहा है। हजारों वेंडर, कंपनियां और प्रशिक्षित तकनीशियन नए रोजगार के अवसर बना रहे हैं।
सोलर इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस तकनीकी सहायक पंकज यादव ने बताया कि नेडा से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें तुरंत सोलर कंपनी में काम मिल गया। पहले वे बेरोजगार थे, लेकिन अब वे स्थायी करियर बना रहे हैं। उनके अनुसार, यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रही है।
उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ और बचत
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ता भी बहुत खुश हैं। आगरा के विजय नगर निवासी रोमा ने बताया कि पहले बिजली बिल बहुत परेशान करते थे। लेकिन रूफटॉप सोलर लगवाने के बाद अब उनका घर सौर ऊर्जा से रोशन है और बिजली बिल में बड़ी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की ओर से दी गई एक बड़ी राहत है।


