सार
लखनऊ में मेडिकल के लिए जेल से आए एक बंदी को मॉल घुमाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
लखनऊ: गोसाईगंज जेल से मेडिकल करवाने के लिए लाए गए बंदी ऋषभ राय को मॉल घुमाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को होने पर उन्होंने जांच की। जांच के दौरान मामला सही पाया जाने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। कथिततौर पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की भी संस्तुति की जाएगी।
असलहे के साथ हुई थी ऋषभ राय की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 8 जून 2022 को फैजुल्लागंज के निवासी ऋषभ राय को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद से आरोपित जेल में है। 7 मार्च ऋषभ का मेडिकल कराने के लिए 4 पुलिसकर्मी जेल से निकले थे। इसमें दारोगा राम सेवक, हेड कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति, कांस्टेबल नितीश राणा और अनुज धामा का नाम शामिल है। हालांकि मेडिकल करवाने के बाद यह पुलिसकर्मी बंदी को लेकर शहीद पथ पर स्थित एक मॉल में पहुंच गए। इसकी जानकारी ऋषभ के दोस्तों को होने पर वह भी वहां पहुंच गया। ऋषभ ने दोस्तों के साथ मॉल में धूमकर खरीददारी भी की।
4 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर
ऋषभ ने दोस्तों के साथ मॉल में फोटो भी खिंचवाई और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। यही फोटो वायरल हुए और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई। फोटो और वीडियो की जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं मेडिकल के लिए लाए गए बंदी को मॉल में घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों से इस तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी है जहां पेशी या मेडिकल के लिए लाए गए बंदी की जमकर खातिरदारी की जाती है और उसके साथ पुलिसकर्मी भी ढाबे या होटल में बैठकर मौज उड़ाते हैं। हालांकि राजधानी लखनऊ से इस तरह की तस्वीरें सामने आना चौंकाने वाली बात हैं।