बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने प्रयागराज महाकुंभ में साधु के भेष में डुबकी लगाई। चेहरा ढंककर, आम श्रद्धालु की तरह संगम में स्नान किया और नाव की सवारी का आनंद लिया।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की धूम जोरों पर है, और इस बार बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी महाकुंभ में पहुंचे। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं, और रेमो डिसूजा ने भी अपनी आस्था जताते हुए संगम में डुबकी लगाई। लेकिन रेमो के महाकुंभ पहुंचने का तरीका कुछ अलग था।
काले कपड़े से मुंह बांधकर महाकुंभ पहुंचे रेमो
रेमो ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति एक साधू के भेष में दर्ज कराई। काले कपड़े पहने और चेहरा ढककर रेमो ने अपनी पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कंधे पर काला बैग टांगा और गमछे से चेहरा ढक लिया, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। वीडियो में रेमो का बदला हुलिया देख फैंस हैरान रह गए। पहली नजर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था।
यह भी पढ़ें : रेमो डिसूजा ने संगम की धरती पर परिवार संग मनाया जन्मदिन, पाकिस्तान से मिली धमकी के बारे में भी बोले
आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ में स्नान
महाकुंभ में रेमो ने वीआईपी ट्रीटमेंट की बजाय एक आम श्रद्धालु की तरह संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद वे नाव पर बैठकर महाकुंभ के नजारे का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। रेमो ने पक्षियों को दाना भी खिलाया, जो उनके सादगी भरे अंदाज को और भी आकर्षक बनाता है।
फैंस ने किया रेमो के अंदाज को सराहा
रेमो के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी और रेड हार्ट इमोजी के साथ महाकुंभ के हैशटैग भी शेयर किए। रेमो की इस सादगी से फैंस इतने प्रभावित हुए कि उनका वीडियो वायरल हो गया और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। रेमो का यह अनोखा अंदाज उनके फैंस का दिल जीतने में सफल रहा है।
यह भी पढ़ें : महामंडलेश्वर बनने के बाद फिल्मों में लौटेंगी ममता कुलकर्णी? खुद दिया यह जवाब