सार

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के पर रंगदारी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। अतरसुइया थाने में दर्ज मुकदमे में उन पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। 

प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस पेशी के दौरान नजर आने वाले वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगा है। दरियाबाद के व्यापारी ने अतरसुइया थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि वकील विजय मिश्रा इस पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश बता रहे हैं।

प्लाईवुड व्यापारी ने दर्ज कराई शिकायत

दरअसल, वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाने वाले व्यापारी सईद अहमद की मुट्ठीगंज में प्लाइवुड की शॉप है। शिकायत के अनुसार, वकील विजय मिश्रा ने उनकी दुकान से 1.20 लाख का प्लाई व माइका लिया था। उस समय वकील ने लिए गए सामान का भुगतान नहीं किया था। थोड़ा थोड़ा पैसा अलग अलग तिथियों में दिया। जब अतीक अहमद की हत्या हो गई तो दुकान के एक कर्मचारी ने फोन कर विजय से बकाए पैसों के भुगतान की डिमांड की। उस समय विजय ने कर्मचारी को गालियां दी। सईद को यह बताया गया। उसके बाद 20 अप्रैल को सईद के मोबाइल पर कॉल कर तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई। उनकी दुकान पर जाकर धमकाया भी गया।

सुप्रीम कोर्ट चिट्ठी भेजने की बात कहकर चर्चा में आए

अतीक अहमद को जब भी लखनऊ पेशी पर लाया गया। अक्सर उनके वकील विजय मिश्रा भी नजर आते थे। उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि अ​तीक की फैमिली को उनके फेंक एनकाउंटर की आशंका है। अतीक और अशरफ के मर्डर के बाद उन्होंने एक चिट्ठी के सुप्रीम कोर्ट भेजे जाने की बात कही थी। उसका जिक्र भी माफिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया था। अशरफ ने यहां तक कहा था कि एक बड़े अफसर ने जेल से निकालकर एनकाउंटर की धमकी दी है। यदि ऐसा होता है तो उनकी चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाएगी। उधर वकील विजय मिश्रा का कहना है कि यह रिपोर्ट फंसाने के लिए दर्ज कराई गई है। वह उनकी दुकान से सामान के एवज में 95 हजार रुपये का भुगतान कर चुके हैं। एक बार मुंशी का फोन रुपये मांगने के लिए आया था तो उन्होंने दुकानदार को फोन किया था। पर उसने कहा कि फोन गलती से गया था।