सार

चाय पर बहस का क्या अंजाम होता है? यह जानना हो तो इस घटना को पढ़िए। किस्सा प्रयागराज के प्रयाग स्टेशन का है। शनिवार की रात छात्र और दुकानदार के बीच चाय को लेकर बहस हो गई। दुकानदार से ठंडी चाय की शिकायत को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि बमबाजी तक हो गई।

प्रयागराज (Prayagraj News): चाय पर बहस का क्या अंजाम होता है? यह जानना हो तो इस घटना को पढ़िए। किस्सा प्रयागराज के प्रयाग स्टेशन का है। शनिवार की रात छात्र और दुकानदार के बीच चाय को लेकर बहस हो गई। दुकानदार से ठंडी चाय की शिकायत को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि बमबाजी तक हो गई। दोनों पक्षों में जमकर बवाल मचा। पत्थर भी फेंके गए। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र और 2 टी दुकान वालों को अरेस्ट किया।

ठंडी चाय को लेकर शुरु हो गई बहस

जानकारी के अनुसार, विवेक गुप्ता की प्रयाग स्टेशन पर चाय की दुकान है। शनिवार रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एक छात्र उनकी दुकान पर चाय पीने गया। चाय का स्वाद चखा तो वह ठंडी निकली। उसने इसकी शिकायत दुकानदार से करते हुए कहा कि वह चाय को गरम करके दे, नहीं तो चाय के पैसे नहीं मिलेंगे। इसी को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। बात गाली गलौज तक आ गई तो दुकानदारों ने छात्र की पिटाई कर दी।

पिटाई के बाद अन्य छात्रों के लेकर आया वापस

छात्र मौके से निकला और थोड़ी देर बाद कुछ स्टूडेंट्स को लेकर फिर दुकानदार के यहां पहुंचा और बम फोड़ दिया। जिससे आसपास के लोग घबरा गए। छात्रों ने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। उसके जवाब में दुकानदारों ने बोतलें फेंकी। दोनों तरफ से पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया। कई लोग जख्मी भी हुए।

पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

मौके पर पहुंची पुलिस को उपद्रव शांत करने के लिए लाठीचार्ज कर अराजक तत्वों को भगाया। पुलिस ने दुकान चलाने वाले मुकेश गुप्ता और विवेक गुप्ता को अरेस्ट कर लिया। साथ में एक छात्र अभिषेक को भी गिरफ्तार किया गया है। बवाल करने वाले तीनों आरोपियों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया।