सार

जहां पर श्रीकृष्ण और राधा का पहली बार मिलन हुआ था वहां पर प्रेमेश्वरी मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। इसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। यह मंदिर लोगों के सहयोग से बनेगा।

मथुरा: प्रेम सरोवर, जहां पहली बार भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी का मिलन हुआ था वहां पर राधाकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। इस मंदिर का नाम प्रेमेश्वरी मंदिर होगा। इस मंदिर के निर्माण को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। इसका निर्माण बरसाना के संत विनोद बाबा करवाएंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर की आधारशिला रखने के लिए भी आ सकते हैं।

संत विनोद बाबा ने यहां की थी साधना

आपको बता दें कि बरसाना कस्बे से तकरीबन एक किमी की दूरी पर गाजीपुर गांव स्थित है। पहले की ग्राम पंचायत आज नगर पंचायत क्षेत्र का हिस्सा है। इसी गांव में प्रेम सरोवर स्थित है। मान्यता है कि यह सरोवर कृष्ण-राधा के मिलने पर बहे अश्रुओं से बना हुआ है। यहां पर भगवान राम का एक मंदिर भी है। हालांकि अभी यहां राधा-कृष्ण का कोई मंदिर नहीं है। ब्रज के संत विनोद बाबा ने यहां पर तकरीबन दस वर्ष तक साधना की थी। यहां ग्राम पंचायत की ओर से बाबा को तकरीबन साढ़े तीन एकड़ की भूमि दान में दी गई थी।

लोगों के सहयोग से होगा मंदिर का निर्माण

आपको बता दें कि विनोद बाबा बरसाना के प्रिया कुंड में बने एक छोटे से आश्रम में तकरीबन 20 वर्षों से रह रहे हैं। उनके गुरु तीन कौड़ी दास गोस्वामी ने भी गाजीपुर में साधना की थी। उसी स्थान पर राधारानी ने दर्शन भी दिए थे। विनोद बाबा ने इच्छा जताई है कि यहां पर ही मंदिर का निर्माण करवाया जाए। इस मंदिर के निर्माण में तकरीबन दो सौ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। लोगों के सहयोग से यहां पर मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। जल्द ही इसकी आधारशिला को रखा जाएगा। इस मंदिर के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।

'मेरे अकाउंट में जमा करवाओ पैसे नहीं तो...' मनचले ने महिला की कार में रखी खून से सनी चिट्ठी और ब्लेड