सार

रायबरेली के एक सैलून में दाढ़ी बनवाने के बाद, राहुल गांधी ने सैलून मालिक को हेयर कटिंग चेयर, शैम्पू चेयर और इन्वर्टर बैटरी गिफ्ट की। इस उदारता से सैलून मालिक का व्यवसाय बढ़ गया और उसकी किस्मत बदल गई।

रायबरेली. कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने एक सैलून वाले को ऐसा गिफ्ट भेजा की उसके वारे न्यारे हो गए, उसकी दुकान पहले से अधिक चलने लगी और वह मालामाल हो गया। दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी अचानक एक सैलून पर पहुंचे और अपनी दाढ़ी ट्रिम करवाई थी। इसके बाद उन्होंने ऐसा गिफ्ट दिया कि नाई की दुनिया ही बदल गई। 

राहुल गांधी ने बदल दी किस्मत

दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली के एक मिथुन नाई के सैलून में जाकर अपनी दाढ़ी ट्रिम करवाई थी। इसके बाद उन्होंने सैलून वाले को गिफ्ट में दो हेयर कटिंग चेयर, एक शेंपू चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी। इस सामान से उसकी दुकान चमक गई और उसका धंधा पहले से अधिक बढ़ गया, इस पर मिथुन नाई ने राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया और बताया कि राहुल गांधी के आने के बाद उसका धंधा इतना बढ़ जाएगा उसे उम्मीद ही नहीं थी। 

जानकारी के अनुसार- 13 मई को राहुल गांधी लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज से चुनावी सभा कर लौट रहे थे, तभी बृजेंद्र नगर में उनका काफिला एक मुंबई हेयर कटिंग सैलून के सामने रुका, यहां उन्होंने अपनी दाढ़ी ट्रिम करवाई थी, इस दौरान सैलून संचालक मिथुन से उसके काम के बारे में पूछा, इसके बाद राहुल गांधी ने गिफ्ट के रूप में वह सब सुविधा दी, जो उसकी दुकान के लिए बहुत जरूरी थी। मिथुन ने बताया कि वह पहले दुकान शाम 7 बजे तक बंद कर देता था, लेकिन अब इतने ग्राहक आते हैं कि देर रात तक उसका काम चलता है। उसे यह सब बहुत अच्छा लग रहा है। बतादें, राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में भी एक मोची की मदद की थी। 

यह भी पढ़ें : जयपुर में मगरमच्छ ने की बुलेट की सवारी, आप भी देखें वीडियो