UPSRTC Free Ride Women: यूपी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया खास तोहफा। 8 से 10 अगस्त तक यूपी रोडवेज व सिटी बसों में महिलाओं को मिलेगा फ्री सफर। यह पहल महिला सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है।
UP Free Bus Ride Raksha Bandhan : रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर जब रिश्तों की डोर और भी मजबूत होती है, तब उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एक ऐसा तोहफा दिया है जो उन्हें अपने भाइयों तक बिना किसी बाधा के पहुंचने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज और नगरीय बसों में बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
इस योजना के पीछे क्या है सरकार की सोच?
सीएम योगी ने इस योजना की घोषणा एक उच्चस्तरीय बैठक में की। उनका उद्देश्य है कि रक्षाबंधन पर कोई भी बहन सिर्फ किराये के कारण अपने भाई से मिलने से न रह जाए। यह फैसला भावनात्मक जुड़ाव और पारिवारिक एकता को सशक्त करने की दिशा में एक मानवीय पहल है।
क्या ये पहली बार हो रहा है? नहीं, पहले भी मिल चुका है ये लाभ
यह योजना कोई नई नहीं है। पिछले वर्ष भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी गई थी, जिसे व्यापक सराहना मिली थी। अब इसे दोहराया जाना दिखाता है कि सरकार इसे एक स्थायी परंपरा बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें: UP School Holiday Today: भारी बारिश से 1 से 12 तक स्कूलों में छुट्टी, आधे रास्ते से वापस लौटाए गए बच्चे
जन्माष्टमी से लेकर 'हर घर तिरंगा' तक, कई योजनाओं पर चर्चा
इस बैठक में केवल रक्षाबंधन नहीं, बल्कि आगामी जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों, 'हर घर तिरंगा' अभियान, ड्रोन निगरानी, और कानून-व्यवस्थाजैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण, स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने हाल ही में झांसी और चित्रकूट मंडलों की समीक्षा बैठक का ज़िक्र करते हुए बताया कि कई सांसद और विधायक यह शिकायत कर रहे हैं कि अधिकारी विकास कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे। इस पर सीएम ने स्पष्ट किया कि अब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रुला देगा ये वीडियो... पानी था, डर था, मगर मां-बाप ने हार नहीं मानी, नवजात को ऐसे बचाया
