सार

अयोध्या गैंग रेप मामले में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य के नेता चाहे वो सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष। वे एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपनी बात कही है।

अखिलेश यादव। अयोध्या गैंगरेप मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक बार फिर बयान सामने आया है। उन्होंने आज एक्स पर ट्वीट कर लिखा-" बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा मेडिकल फैसलिटी करें। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।"

 

 

बता दें कि अयोध्या गैंगरेप मामले में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है। वो सपा नेता समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान है। अटकलें ये भी है कि आरोपी नेता के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद से अच्छे संबंध है। इस मामले को लेकर पार्टी लगातार बैकफुट पर दिख रही है। सत्ता पक्ष के नेता लगातार हमला कर रहे हैं। इस पर राज्य के डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्या ने ये तक कह दिया कि बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफ़ई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है।

 

 

ये भी पढ़ें: अयोध्या रेप मामले में केशव मौर्य पर भड़के चाचा शिवपाल, कह दी इतनी बड़ी बात