सार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जल्द ही इस्तीफा देने वाले हैं। वे नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफा देंगे। क्योंकि अब वे दिल्ली की राजनीति की और कदम बढ़ा रहे हैं।
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने इस बार 37 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव अपना पुराने पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल वे मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। चूंकि अब वे सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्हें एक पद छोड़ना ही है। इस कारण वे विधायक पद से जल्द ही इस्तीफा देंगे। बताया जा रहा है कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ने वाले हैं।
शिवपाल यादव बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष
संभावना है कि अखिलेश यादव द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने के बाद शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि अभी इस बात का फैसला नहीं हुआ है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अखिलेश यादव दिल्ली में उनके आने के बाद ही ये बड़े फैसले होंगे।
तेजप्रताप यादव लड़ेंगे करहल से चुनाव
अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद मैनपुरी की करहल सीट खाली हो जाएगी। ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी करहल से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को मैदान में उतार सकती है। आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी ने इस बार यूपी से 37 सीट लाकर परचम लहरा दिया है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इस स्थिति पर आने के लिए बहुत मेहनत की है। जिसक नतीजा उन्हें लोकसभा चुनाव में मिला है।
यह भी पढ़ें : हिंदू लड़की का मुस्लिम के साथ विवाह वैद्य नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
इंडिया गठबंधन में खास अखिलेश यादव
आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का भी प्रमुख हिस्सा हैं। ऐसे में अब वे दिल्ली में बैठकर विपक्ष की राजनीति करेंगे। इस कारण उन्होंने यूपी मे विधायक और नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ना पड़ेगा, वे दिल्ली से लौटने के बाद ये जिम्मेदारियां भी पार्टी के अनुभवी और विश्ववसनीय लोगों को सौपेंगे।
यह भी पढ़ें : खुदाई करते ही यूपी में निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़