डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल देर रात हादसे का शिकार हो गए। इस बीच उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत रही की कार में मौजूद लोगों को मामूली चोट ही आई।

संतकबीरनगर: डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी नीलगाय से टकरा गई। गोरखपुर से जाते वक्त हादसे से गाड़ी का एयरबैग खुल गया। गनीमत रही की ड्राइवर और गनर समेत गाड़ी में मौजूद तीन लोग बाल-बाल बच गए। इस बीच उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद सांसद जगदंबिका पाल दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

शादी समारोह में शामिल होने गए थे सांसद

आपको बता दें कि जगदंबिका पाल बस्ती से होते हुए संतकबीरनगर होकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। संतकबीर नगर जिले के चुरेब के पास सांसद की गाड़ी के सामने अचानक ही नीलगाय आ गई थी। इसके चलते ही हादसा हुआ। गाड़ी में सवार लोगों को हादसे में हल्की-फुल्की चोट आई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी के एयरबैग खुलने के चलते ही बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों में दहशत देखी गई। वहीं गाड़ी की हालत देखकर ही अनुमान लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर था।

Scroll to load tweet…

सांसद ने ट्वीट कर दी हादसे की जानकारी

मामले की जानकारी लगते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में सांसद को दूसरी गाड़ी से रवाना करवाया गया। सांसद की ओर से खुद ही ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा कि, 'आज देर रात्रि लखनऊ से गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह जी के सुपुत्री के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए जाते समय नीलगाय से भयानक एक्सीडेंट हो गया। ईश्वर की कृपा एवं आप सब के आशीर्वाद से हम सब सुरक्षित हैं।' सांसद की ओर से किए गए इस ट्वीट के बाद ही उनके तमाम जानने वालों को इस हादसे के बारे में जानकारी लगी। वहीं इस बीच कई स्थानीय नेता उनका कुशलक्षेम लेने के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे हुए हैं।

कुशीनगर में बिस्तर पर पड़ा था सिपाही की पत्नी का शव, कई दिनों से बंद था फोन और गेट पर भी लगा था ताला