सीएम योगी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ का ऐलान किया है। हर जिले से खिलाड़ी, कलाकार और युवा शामिल होंगे। पदयात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजन की गूंज सुनाई देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 31 अक्टूबर से लेकर 26 नवंबर तक प्रदेश में ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ आयोजित किया जाएगा। इस मार्च का मकसद अखंड भारत और एकता के उस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है, जिसके लिए सरदार पटेल ने अपना जीवन समर्पित किया।
हर जिले से जुड़ेंगे खिलाड़ी, कलाकार और युवा
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि यूनिटी मार्च में प्रदेश के हर जिले से खिलाड़ी, कलाकार और पांच युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। ये सभी प्रतिभागी गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर की यात्रा में शामिल होंगे। चार प्रमुख केंद्रों से होती हुई बस द्वारा इन सभी युवाओं को सरदार पटेल की जन्मभूमि तक ले जाया जाएगा, जहां से पद यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा करमसद से केवड़िया तक चलेगी, जिसमें देशभर के हजारों युवा शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में मीरजापुर का कमाल! अब इन बर्तनों में लगेगा रामलला को भोग, पढ़िए पूरी खबर
हर लोकसभा क्षेत्र से निकलेगी 3 दिवसीय पदयात्रा
सीएम योगी के अनुसार, प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तर से होते हुए तीन दिवसीय पद यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 8 से 10 किलोमीटर प्रतिदिन की होगी। पद यात्रा से पहले स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इसके अलावा युवाओं के बीच नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम, वोकल फॉर लोकल अभियान, योग और स्वास्थ्य शिविर, और विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। समाजसेवी संगठन और स्थानीय समितियां सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि और माल्यार्पण भी करेंगी।
अखंड भारत के शिल्पी रहे सरदार पटेल
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, अखंड भारत के शिल्पी भी थे। उन्होंने बताया कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से ही देश की सैकड़ों रियासतें एक सूत्र में जुड़ सकीं। सीएम ने कहा, “जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निजाम जैसे शासकों की एक न चली, क्योंकि लौहपुरुष के सामने उनके फैसले टिक नहीं सके।”
2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही जयंती
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी हर साल रन फॉर यूनिटी का आयोजन करती आई है। इस बार सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' को और भव्य रूप दिया जाएगा, ताकि हर नागरिक भारत की एकता और अखंडता के महत्व को महसूस कर सके।
यह भी पढ़ें: केले का बाग लगाइए और कमाइए लाखों, UP सरकार दे रही है 40% सब्सिडी
