सोनभद्र में जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 548 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। जनजातीय सुरक्षा, सम्मान और विकास के लिए डबल इंजन सरकार की बड़ी घोषणाएं की गईं। एनडीए की बिहार जीत पर बधाई भी दी।

सोनभद्र के शांत पहाड़ी इलाकों में गुरुवार का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 150 वर्षों बाद, बिरसा मुंडा की प्रेरक गूंज एक बार फिर सोनभद्र की धरती पर वैसे ही गूंजी, जैसे कभी जंगलों में उनके संघर्ष की पुकार गूंजी थी। जनजातीय गौरव दिवस के इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल उपस्थित जनसैलाब से उत्साहित नजर आए, बल्कि उन्होंने जनजातीय समाज के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

डबल इंजन सरकार जनजातीय सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार जनजातीय समाज की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को मुख्यधारा के विकास से जोड़ना सरकार का दायित्व है और इसी दिशा में सोनभद्र जैसे जनजातीय बहुल क्षेत्र में लगातार व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की 'अबुआ देश, अबुआ राज' की भावना आज के भारत में 'राष्ट्र प्रथम' के रूप में साकार हो रही है।

यह भी पढ़ें: नोएडा के नाले में तैरता धड़, सिर कहीं और… पुलिस जब सच्चाई तक पहुंची तो दहल गई!

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सोनभद्र को 548 करोड़ की सौगात

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं का उपहार दिया। इनमें सड़कों का चौड़ीकरण, पुल निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, सिंचाई परियोजनाएं और जनहित से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।

जनजातीय गौरव दिवस के मंच पर जीवंत हुई सांस्कृतिक धरोहर

कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश का याक नृत्य, छत्तीसगढ़ के जनजातीय नाट्य समूहों की प्रस्तुतियां और सोनभद्र का करमा नृत्य मंच पर जीवंत हो उठा। हजारों की संख्या में पहुंचे जनजातीय भाई-बहनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस सांस्कृतिक महोत्सव को और अधिक भव्य बना दिया।

जनजातीय परिवारों को भूमि के पट्टे और स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मान

मुख्यमंत्री ने वन अधिकार कानून के अंतर्गत जनजातीय परिवारों को जमीन के पट्टे सौंपे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टों का वितरण मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन बदलने वाला कदम है। अब तक 23,000 से अधिक पट्टे स्वीकृत किए जा चुके हैं और सिर्फ आज ही 1,000 से ज्यादा परिवारों को अधिकार पत्र सौंपे गए।

सोनभद्र: ऊर्जा राजधानी से आगे, मानव इतिहास और प्राकृतिक धरोहर का केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र केवल ऊर्जा राजधानी नहीं, बल्कि प्रकृति और मानव इतिहास का अनमोल संगम है। सलखन फॉसिल पार्क के 140 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म, शिवद्वार पंचमुखी महादेव, ज्वालामुखी शक्तिपीठ और हाथी नाला जैसे स्थल इसे स्पिरिचुअल और इको-टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनाते हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में बड़े बदलाव

मुख्यमंत्री ने बताया कि सोनभद्र में:

  • पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है
  • जिला चिकित्सालय को 500 बेड में विकसित किया गया है
  • एकलव्य मॉडल विद्यालय में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का विस्तार कक्षा 12 तक किया गया
  • अटल आवासीय विद्यालय का संचालन जारी है
  • अभ्युदय कोचिंग ने जनजातीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में नई दिशा दी है

सिंचाई और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट

  • ओबरा में 1,320 मेगावाट की नई विद्युत परियोजना
  • कनहर सिंचाई परियोजना से 53,000 से अधिक किसानों को लाभ
  • जल जीवन मिशन के तहत 36,649 घरों तक पेयजल कनेक्शन
  • निवेश प्रस्तावों में 25,981 करोड़ का आंकड़ा

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का तेज संतृप्तिकरण

  • 6,50,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड
  • उज्ज्वला योजना के तहत 2,51,000 गैस कनेक्शन
  • 75,000 से अधिक वृद्धजन पेंशन लाभ
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के 8,30,570 खाते
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3.5 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को शौचालय
  • पीएम किसान योजना से 2,35,573 किसानों को लाभ

उत्तर प्रदेश और बिहार का अटूट रिश्ता: मुख्यमंत्री

बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी और कहा कि दोनों राज्यों का रिश्ता प्रभु राम और माता जानकी की पवित्र परंपरा जैसा है — अटूट और मजबूत।

कार्यक्रम के दौरान लोकार्पित प्रमुख परियोजनाएं

  • सोन नदी के कोलियां घाट पर सेतु
  • बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण
  • उरमौरा–राजपुर रोड का सुदृढ़ीकरण
  • 48वीं वाहिनी पीएसी में बैरक निर्माण
  • पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल

जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई

  • जिला ग्राम्य विकास संस्थान भवन
  • समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
  • घोरावल-कोहरथा-शिवद्वार मार्ग का चौड़ीकरण
  • नवसृजित तहसील ओबरा में आवासीय भवन
  • थाना जुगैल में आवास
  • नगर पालिका परिषद में कल्याण मंडप

यह भी पढ़ें: रातों-रात बदली हनुमानगढ़ी की सुरक्षा… क्या पुलिस को मिला है कोई बड़ा इनपुट?