सार

बस्ती के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय जोगिया में कक्षा 8 के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं छात्र के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय जोगिया में पढ़ने वाले छात्र का शव फंदे से लटका मिला। छात्र को फंदे से लटकता मौके पर हड़कंप मच गया। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा गांव निवासी संजय त्रिपाठी का बेटा कृष्णा त्रिपाठी आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था। शनिवार देर शाम कृष्णा विद्यालय में स्थित छात्रावास में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर विद्यालय में स्थित छात्रावास के कमरे छत के पंखे में मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अमरदेव ने बताया कि कृष्णा विद्यालय में साल 2021 से वहां पढ़ाई कर रहा था।

सोमवार को घर से लौटा था स्कूल

बीते शनिवार को वह अन्य छात्रों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था। कृष्णा कमरा नंबर 10 में रहता था। इस कमरे में 5 बच्चे रहते थे। कृष्णा सोमवार को घर से वापस स्कूल लौटा था। वहीं मृतक छात्र के अन्य साथियों ने बताया कि शनिवार की शाम को वह दोस्तों के साथ खेल रहा था। फिर अचानक से कमरे में जाकर दरवाजा बंद लिया। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके चचेरे भाई आदित्य और अन्य छात्रों ने दरवाजे को खोलने का प्रयास किया। अंदर कोई हलचल न मिलने पर एक छात्र ने खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि कृष्णा ने आत्महत्या कर ली है।

मौत का कारण नहीं हुआ स्पष्ट

इसके बाद प्रधानाचार्य प्रमोद ने पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि कृष्णा का यहां पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। यह बात उसने अपने घरवालों को भी बताई थी। वहीं कृष्णा के पिता के पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या कर उसके शव को फंदे से टांग दिया गया है। वहीं इस घटना में मृतक कृष्णा के चचेरे भाई आदित्य की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस घटना के बाद से अन्य छात्रों के परिजन भी परेशान हैं। वह अपने बच्चों को घर ले जाने की बात कह रहे हैं।

डीएनए रिपोर्ट से खुलेगा शौचालय के टैंक में मिले कंकाल का राज! 5 सालों से उसी घर में रह रहा था परिवार