सार
मुरादाबाद में ई-रिक्शा चालकों की हत्या की मिस्ट्री सुलझ गई है। नशे का लती आरोपी ई रिक्शा की बैटरी चुराने के लिए रिक्शा चालकों को जंगल ले जाकर मार देता था और बैटरी निकालकर बेच देता था। इन पैसों से वह अपने नशे की लत पूरी करता था।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के ई-रिक्शा चालकों की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सॉल्व कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दो ई रिक्शा चालकों की हत्या करने की वारदात कबूल कर ली है। एक चालक की गर्दन पर वार कर कुएं में फेंक दिया था लेकिन वह बच गया। आरोपी से पूछताछ में जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है।
ई-रिक्शा चालकों को जंगल ले जाकर करता था वारदात
पूछताछ में आरोपी किलर ने बताया कि वह ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने के लिए युवा ई रिक्शा चालकों को बातों में फंसाकर जंगल की ओर ले जाता था। और फिर उसकी हत्या कर वाहन से बैटरी चुराकर बेच देता था। बैटरी के अच्छे दाम मिल जाते थे और फिर नशे की लत पूरी करता था। बैटरी चुराने के लिए चालक की हत्या करने से भी नहीं चूकता था।
दो ई रिक्शा चालकों की कर चुका हत्या
हत्याओं के पीछे मुख्य आरोपी दानिश नाम का युवक है जो नशे का आदी है। दानिश ने अपने नशे की लत पूरी करने के लिए दो ई रिक्शा चालकों को साथियों संग मिलकर हत्या कर। जबकि तीसरे ई रिक्शा चालक के गले पर चाकू से वार कर कुएं में फेंक दिया। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
पढ़ें पाली में घरेलू विवाद पर पति की हत्या कर महिला फरार, सिर पर पत्थर से किया वार
केवल बैटरी चुराने के लिए कर देता था हत्या
आरोपी दानिश केवल ई-रिक्शा की बैटरी चुराने के चालकों की जंगल ले जाकर हत्या कर देता था। ई रिक्शे की बैटरी 10 से 15 हजार रुपये में आती है। इसे बेचकर आरोपी हत्यारा अपने नशे की लत पूरी करता था। मुंडापांडे थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि जंगल में कुएं में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है।
पढ़ें ऐसे बॉयफ्रेंड से भगवान बचाए: गर्लफ्रेंड से पहले रेप किया, फिर मारकर पेड़ से लटका दी लाश...ये थी वजह
खीरा-ककड़ी ले जाने के हायर किया था ई रिक्शा
घायल युवक ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। उसे दानिश ने खीरा की बोरी लादकर ले चलने के लिए बुक किया था। रास्ते में वह उसे बातों में फंसाकर जंगल की ओर ले गया। तभी उसके साथी भी आ गए और फिर मुझ पर चाकू से कई वार किए। मैं बेसुध हो गया थो मरा समझकर ये मुझे कुएं में फेंक गए।
तीन आऱोपी गिरफ्तार
पुलिस आरोपी के बारे में छानबीन कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके साथी खूब सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मुगलपुरा इलाके के प्रिंस रोड के सलाउद्दीन को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बैटरी इसी शख्स को बेचते थे।