सार
प्रयागराज पुलिस के द्वारा माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली लाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस की टीम बरेली पहुंची है। रिमांड की मांग कर उससे पूछताछ की जाएगी।
प्रयागराज: बरेली जेल में बंद अशरफ को फिर से प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है। उसे उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी बनाया गया है। प्रयागराज पुलिस को बरेली जेल से अशरफ को ले जाने की अनुमति सीजेएम कोर्ट से 28 मार्च को मिल गई थी। जिसके बाद पुलिस अब उसे सीजेएम कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड की मांग करेगी। ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर होते ही पुलिस अशरफ को अपनी कस्टडी में मांगेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस उसकी 14 दिनों की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।
कुछ ही दिन पहले उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था प्रयागराज
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार पड़ताल कर रही है। इस बीच हत्याकांड के तार बरेली जेल में बंद अशरफ से भी जुड़े थे। इसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा बरेली जेल जाकर उससे मुलाकात भी की गई थी। वहीं इस मामले में शुक्रवार को एक बार फिर से प्रयागराज पुलिस की टीम बरेली पहुंची। यहां से अशरफ को प्रयागराज ले जाया जाएगा। इससे पहले पुलिस 27 मार्च को ही अशरफ को बरेली जेल से ले गई थी। उसे उस दौरान उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था।
अशरफ ने अधिकारी पर लगाया था धमकी देने का आरोप
प्रयागराज से वापस बरेली जेल जाने के दौरान अशरफ के द्वारा यह आरोप भी लगाया गया था कि उसे एक अधिकारी के द्वारा धमकी दी गई है। अशरफ का कहना था कि अधिकारी ने उससे कहा है कि अभी तो बच गए हो लेकिन एक दो सप्ताह में फिर से तुम्हें जेल से निकालकर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। अशरफ के द्वारा कहा गया था कि उसे जेल में कोई खतरा नहीं है लेकिन जेल से बाहर उसे खतरा है। इस आरोप के बाद अशरफ ने अधिकारी का नाम और पहचान बताने से साफ इंकार कर दिया था।
जानिए कौन हैं आर के विश्वकर्मा जो होंगे यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, 2 माह बाद होंगे रिटायर