दीपावली पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद का बड़ा ऑफर, लखनऊ समेत सभी जिलों में फ्लैट खरीदने पर 15% तक की छूट। ब्याज दर घटाकर 8.50% की गई और कब्जा आधे भुगतान पर मिलेगा। 31 जनवरी 2026 तक बुकिंग कराने पर यह ऑफर मान्य रहेगा।
इस दीपावली पर अपना घर खरीदने का सपना सच करने वालों के लिए खुशखबर आई है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में खाली पड़े फ्लैट खरीदने वालों को अधिकतम 15% तक की विशेष छूट देने का ऐलान किया है।
गुरुवार को माल एवेन्यू स्थित मुख्यालय में हुई परिषद की 273वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि यह अतिरिक्त छूट 31 जनवरी 2026 तक बुकिंग करने वालों को मिलेगी। लखनऊ में ही आवास विकास के पास अभी 2000 से अधिक खाली फ्लैट उपलब्ध हैं।
जानिए छूट और भुगतान की नई शर्तें
पहले परिषद 60 दिन में पूरा भुगतान करने पर केवल 5% छूट देता था, जिसे अब बढ़ाकर तीन गुना कर 15% कर दिया गया है। यदि भुगतान 90 दिनों में किया जाता है तो 10% की छूट मिलेगी।
- ब्याज दर 11.50% से घटाकर 8.50% कर दी गई है।
- आधा भुगतान करने पर तुरंत कब्जा, शेष राशि 10 साल की किस्तों में चुकाने की सुविधा।
- बीच में पूरी बाकी रकम चुकाने पर अतिरिक्त 2% तक की छूट।
यह भी पढ़ें: सरकार दंगाइयों के सामने नहीं, दंगाइयों की नाक रगड़ती है! - जालौन से सीएम योगी
नई योजनाएं और ओटीएस योजना की तैयारी
आवास विकास परिषद प्रदेश के पांच अन्य जिलों में नई आवासीय योजनाएं लाने जा रहा है। जल्दी ही ग्राहकों के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना भी शुरू की जाएगी। इसके तहत पहले पंजीकरण, फिर फ्लैट और भूखंड का आवंटन किया जाएगा।
अवध विहार और अन्य परियोजनाओं की स्थिति
अवध विहार योजना सेक्टर-7ड के सरयू एनक्लेव में प्रस्तावित 7 टॉवरों में से दो टॉवर (एक 2BHK और एक 3BHK) का निर्माण पूरा हो चुका है। 2BHK टॉवर के 27 फ्लैट बिक चुके हैं, जबकि शेष के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू है। शेष 5 टावर बनाने के लिए 319 करोड़ रुपये में नीलामी का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा वृंदावन योजना में एक और गाजियाबाद में पार्किंग भूखंड, तथा लखनऊ में एक ही सिंगल बिट में 35 शैक्षणिक भूखंडों की नीलामी की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: 'लारी हॉस्पिटल में पापा को इलाज नहीं मिल रहा' वीडियो में बिलखकर रोया बेटा, ब्रजेश पाठक बने मसीहा
