सार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शर्मनाक हरकत की है। उन्होंने एक मुस्लिम परिवार पर रंग डालकर उन्हें परेशान किया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

UP बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शर्मनाक हरकत की है। उन्होंने एक मुस्लिम परिवार पर रंग डालकर उन्हें परेशान किया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ अज्ञात लोग गाड़ी से जा रहे दो महिला समेत एक पुरुष पर जबरदस्ती रंग लगाते और पानी फेंकते हुए दिखाया गया है। मुस्लिम परिवार इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन हुड़दंग कर रहे लोगों ने उनकी एक न सुनी और रंग लगाते रहे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार 20 मार्च को शहर के धामपुर इलाके में हुई है।

 

 

वायरल वीडियो में अज्ञात लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए और मोटरसाइकिल पर जा रहे मुस्लिम परिवार को परेशान किया। इस पर बिजनौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लिया है। बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार धामपुर क्षेत्र के सर्किल अधिकारी (CO) को परिवार तक पहुंचने और प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इस पर बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज जादुअन ने एक्स पर एक वीडियो में कहा कि बिजनौर पुलिस इन लोगों की पहचान कर रही है।

बिजनौर  SSP ने  CO को दिए दिशा निर्देश

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज जादुअन ने कहा कि सर्कल अधिकारी (CO) धामपुर को निर्देश दिया गया है कि वे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित परिवार तक पहुंचे और उनसे शिकायत प्राप्त करने के बाद एफआईआर दर्ज करें और अपनी निगरानी में जांच सुनिश्चित करें।"

ये भी पढ़ें: कलाकार की मौत का Live Video: लोग कलाकारी समझकर ताली बजाते रहे, वो छोड़ गया दुनिया