यूपी कैबिनेट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्वकप जीत पर बधाई दी और उनके अनुशासन व प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही दिल्ली में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए शहीदों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्वकप में मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी गई। कैबिनेट ने खिलाड़ियों के जज़्बे, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम ने देश का मान बढ़ाया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है और देश की युवा बेटियों के लिए बड़ी प्रेरणा है।
दिल्ली में आतंकी घटना की निंदा और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना
कैबिनेट बैठक में दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की गई। सरकार ने कहा कि यह हमला देश की शांति और सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। मुख्यमंत्री और कैबिनेट ने इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
