ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो व्यापार और संस्कृति के साथ जल संरक्षण का संदेश भी दे रहा है। जल जीवन मिशन की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में छात्र-युवा जल बचत की सीख ले रहे हैं और बुंदेलखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षित कर रहे हैं।

व्यापार को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इस बार सिर्फ कारोबार का ही मंच नहीं बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जल बचत का पाठ भी पढ़ा रहा है। खासतौर पर जल जीवन मिशन की “स्वच्छ सुजल गांव” प्रदर्शनी ने दर्शकों, छात्रों और युवाओं को जल की महत्ता समझाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रदर्शनी में जल संरक्षण का संदेश

हॉल नंबर-7 में लगी इस प्रदर्शनी में दर्शक नए और पुराने बुंदेलखंड की तस्वीर देखकर जहां अतीत और वर्तमान से रूबरू हो रहे हैं, वहीं उन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि जल की एक-एक बूंद कितनी कीमती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां बच्चों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई जा रही है।

करीब 496 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली प्रदर्शनी में फोटो गैलरी भी लगाई गई है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे जल जीवन मिशन ने हर ग्रामीण घर तक नल कनेक्शन पहुंचाया और साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की योगी सरकार की फायर सेफ्टी टीम देशभर में बनी मॉडल, महाराष्ट्र में मिला अवार्ड

युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन

स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी का सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन युवाओं के लिए खास आकर्षण बना। यहां गेम के जरिए जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही शहरों में रहने वाले बच्चे और युवा जब यहां आकर तस्वीरें खींचते हैं तो ग्रामीण परिवेश और परंपरा से भी रूबरू होते हैं।

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

नोएडा निवासी रीना, जिनका मूल घर महोबा में है, ने बताया कि फोन पर गांव में हुए जल जीवन मिशन की सफलता के किस्से सुनती थीं, लेकिन अब प्रदर्शनी में आकर इसे अपनी आंखों से देखना बेहद सुखद अनुभव है। वहीं दिल्ली की शालू ने कहा कि उन्होंने बुंदेलखंड में पानी की त्रासदी की कई कहानियां सुनी थीं, लेकिन इस प्रदर्शनी ने यह दिखाया कि कैसे जल जीवन मिशन ने लोगों का जीवन बदल दिया।

प्रदर्शनी केवल जानकारी तक सीमित नहीं रही। शुक्रवार को यहां बुंदेलखंडी गानों की शानदार प्रस्तुति हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में लोग इन प्रस्तुतियों का आनंद लेने पहुंचे और अपने अनुभव साझा किए।

यह भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: निवेश की अपार संभावनाएं, हरसंभव मदद करेगी सरकार: राकेश सचान